TOP-10 PHYSICS MCQ'S / HEAT & TEMPRATURE
PHYSICS QUIZ / भौतिकी क्विज़
1. शीतकाल में कपड़े हमें गरम रखते हैं क्योंकि वे
... The Correct Answer is: [D]
Details: शीतकाल में कपड़े (विशेषतः ऊनी) हमें गर्म रखते हैं क्योंकि कपड़ों के वायुगर्त (Airpockets) में वायु भरी रहती है, जो ताप का कुचालक होती है अतः कपड़े बाहर की ठण्डक भीतर नहीं आने देते तथा शरीर की गर्मी को बाहर नहीं निकलने देते और इस प्रकार कपड़े हमें गरम रखते हैं।
... The Correct Answer is: [B]
Details: काले वस्त्रों के मुकाबले श्वेत वस्त्र शीतल होते हैं क्योंकि वे प्रकाश को परावर्तित कर देते हैं।
... The Correct Answer is: [C]
Details: बादल की उपस्थिति में पृथ्वी द्वारा परावर्तित विकिरित ऊष्मा ऊपर न जाकर बादल व पृथ्वी के बीच ही बनी रहती हैं। अतः रात को गर्मी बढ़ जाती है लेकिन निर्मल रात में पृथ्वी द्वारा उष्मा का परित्याग आसानी से होने के कारण निर्मल रात अधिक ठण्डी होती है।
... The Correct Answer is: [B]
Details: गैसों में द्रवों की अपेक्षा बहुत अधिक प्रसार होता है, इसीलिए गैस तापमापी अधिक सुग्राही होता है तथा द्रव तापमापी की अपेक्षा गैस तापमापी अधिक संवेदी होता है।
... The Correct Answer is: [D]
Details: अधिकतर द्रवों को गर्म करने पर उनका आयतन बढ़ता है तथा घनत्व घटता है लेकिन, पानी का व्यवहार 0°C से 4°C के बीच ठीक विपरीत होता हैं। यदि किसी पात्र में 0°C पर पानी लेकर गर्म किया जाता है तो °C से 4°C तक इसका आयतन घटता है व घनत्व बढ़ता है। 4°C पर पानी का आयतन न्यूनतम तथा घनत्व अधिकतम होता हैं। 4°C से अधिक गर्म करने पर इसका व्यवहार सामान्य द्रवों की भाँति होता है।
... The Correct Answer is: [c]
Details: नानुसार गोलाकार तश्तरी एवं घन की अपेक्षा गोला सबसे श्रीमी गति से ठण्डा होगा क्योंकि तश्तरी का रेखीय प्रसार गुणांक का क्षेत्रीय प्रसार गुणांक और घन के आयतन प्रसार गुणांक में 1: 2:3 के अनुपात में सम्बन्ध होता है।
... The Correct Answer is: [B]
Details: पारद और ऐल्कोहल दोनों में एक समान रूप से प्रसार होता है। लेकिन ऐल्कोहल में प्रति डिग्री प्रसार अधिक होता है इसलिए ऐल्कोहल, पारद की अपेक्षा ऊष्मा के प्रति अधिक संवेदनशील होता है। लेकिन पारद, एक धातु होने के कारण ऐल्कोहल की अपेक्षा अधिक शीघ्रता से ऊष्मा का संचार करता है। इस प्रकार पारद ऐल्कोहल की अपेक्षा ऊष्मा का अच्छा संचालक है।
... The Correct Answer is: [C]
Details: पास्कल के नियमों के अनुसार ऑटोमाबाइलों (मोटरकारों) में हाइड्रोलिक ब्रेकों का कार्यकारण (Working) होता है।
... The Correct Answer is: [D]
Details: पर्वतों पर आच्छादित हिम, सूर्य की गर्मी द्वारा एक साथ न पिघलने का कारण इसमें संगलन की गुप्त ऊष्मा का उच्च होना है।
... The Correct Answer is: [C]
Details: जल-वाष्प द्वारा, सूर्यातपन का एक भाग सोख लिया जाता है और पृथ्वी की विकरित ऊष्मा का संरक्षण भी किया जाता है। कार्बनडाई -आक्साइड प्रवेशी सूर्यातप के लिए पारदर्शी तथा पृथ्वी द्वारा विकरित उष्मा के लिए अपारदर्शक होती है।
... The Correct Answer is: [B]
Details: अभिक्रिया ऊष्मा अभिक्रिया के ताप पर, अभिकारकों और उत्पादों की भौतिक स्थिति पर तथा स्थिर दाब और स्थिर आयतन पर निर्भर करती है जबकि अभिक्रिया ऊष्मा उस पथ पर जिससे अंतिम उत्पाद प्राप्त किया जाता है निर्भर नहीं करती है। अभिक्रिया में उत्पन्न होने वाली ऊष्मा अभिक्रिया के अभिकारकों और उत्पादों की भौतिक स्थिति पर निर्भर करती है।
12. जब बन्द थैली में रखे बद्धवत् खाद्य पदार्थ को सूक्ष्म तरंग में तापित किया जाता है, तब सबसे पहले थैली में छेद क्यों करते हैं?
... The Correct Answer is: [A]
Details: थैली को भाप के दाब से फटने से बचाने के लिए सूक्ष्म तरंग में तापित करने से पहले उसमें छेद करते हैं। ताप के प्रभाव से थैली | के अन्दर भाप का दाब बढ़ता है जिससे थैली के फटने का खतरा रहता है।
13. एक नक्षत्र का रंग निर्भर करता है, उसकी
... The Correct Answer is: [D]
Details: किसी नक्षत्र का रंग उसकी सतह के ताप पर निर्भर करता है।
14. निम्नोक्त में से किसमें सर्वोच्च विशिष्ट ऊष्मा का मान होता है?
... The Correct Answer is: [D]
Details: जल की विशिष्ट ऊष्मा 1 कैलोरी/ग्राम °C या 4.186 जूल/ग्राम C होती है जो अन्य विकल्पों की तुलना में सर्वाधिक है।
15. किसी धातु को पाचन सामग्री के रूप में प्रयोग करने के लिए निम्न में से कौन-सी कसौटी अपनाई जाती है?
... The Correct Answer is: [C]
Details: किसी धातु को पाचन सामग्री के रूप में प्रयोग करने के लिए | उसकी अधिक विशिष्ट ऊष्मा की आवश्यकता होती है।
16. भीषण सर्दी में ठंडे देशों में पानी की पाइपें फट जाती हैं
... The Correct Answer is: [A]
Details: ठंडे देशों में सर्दी के मौसम में तापमान जब 0°C से कम हो जाता है तो पानी जमने लगता है। पानी का गुण है कि वह जमने पर फैलता है। बन्द पाइप में प्रसार के लिए पर्याप्त स्थान न होने के कारण पानी पाइप पर अत्यधिक दबाव डालता है, परिणामस्वरूप | पाइप फट जाते हैं।
17. शीत काल में हैंड पम्प का पानी गरम होता है क्योंकि -
... The Correct Answer is: [B]
Details: शीत काल में हैड पम्प का पानी गरम होता है क्योंकि पृथ्वी के भीतर तापमान वायुमंडल के तापमान से अधिक होता है
18. ठण्डे देशों में शीतकाल में झीलें जम जाती हैं, नीचे पानी छोड़ कर –
... The Correct Answer is: [A]
Details: ठंडे प्रदेशों में शीतकाल में जब वातावरण का तापमान गिरते-गिरते शून्य डिग्री सेल्सियस पहुंच जाता है तब झीलों और तालाबों में पानी की ऊपरी सतह तो बर्फ में बदल जाती है जबकि नीचे की परतें 4 डिग्री सेल्सियस वाले पानी के रूप में रहती हैं।
19. पकिलोवाट-घण्टा एक यूनिट है
... The Correct Answer is: [A]
Details: किलोवाट-घण्टा ऊर्जा की एक इकाई है। 1 किलोवाट-घण्टा = 3.6 मेगा जूल
20. मानव शरीर का साधारण तापमान होता है
... The Correct Answer is: [B]
Details: मानव शरीर का सामान्य तापमान 98.6°F अथवा 37°C होता है।
... The Correct Answer is: [A]
Details: थर्मोस्टेट में प्रयुक्त द्विधातुक पट्टी (Bimetallic Strip) का प्रयाग तापमान में होने वाले किसी भी बदलाव को यांत्रिक विस्थापन म परिवर्तित करने के लिए किया जाता है। द्विधातुक पट्टी में सामान्यतः स्टील तथा कॉपर धातुओं की दो विभिन्न पट्टियाँ होती है जा आपस में जुड़ी होती हैं।
... The Correct Answer is: [B]
Details:
... The Correct Answer is: [A]
Details: रेफ्रिजरेटर के न्यून तापमान पर जीवाणु और फंफूदी निष्क्रिय होते हैं जिसके कारण खाद्य पदार्थ अधिक समय तक सुरक्षित रखा जा सकता है।
... The Correct Answer is: [B]
Details: प्रशीतन के फलस्वरूप जीवाणुओं एवं कीटाणुओं की वृद्धि दर कम हो जाती है।
... The Correct Answer is: [D]
Details: रुद्धोष्म विचुंबकन विधि (Adiabatic Demagnetization Process) परमशून्य ताप की प्राप्ति की दिशा में विशेष महत्वपूर्ण है। इस विधि के तहत कुछ विशिष्ट पदार्थों से चुंबकीय क्षेत्र हटा लेने पर उनका तापमान कम किया जा सकता है।
... The Correct Answer is: [B]
Details: थर्म (प्रतीक चिन्हः thm) ऊष्मीय ऊर्जा का गैर-एस आई मात्रक | है। यह 100, 000 ब्रिटिश थर्मल यूनिट (BTU) के समतुल्य है।
... The Correct Answer is: [A]
Details: भौतिकी में किसी पदार्थ के इकाई आयतन में निहित द्रव्यमान को उस पदार्थ का घनत्व कहते है।। .:. घनत्व = द्रव्यमान(m) / आयतन(v) किसी तरल पदार्थ को गर्म करने पर उसका आयतन बढ़ जाता है चूंकि द्रव्यमान नियत है तथा आयतन में वृद्धि हो रही है। अतः तरल पदार्थ का घनत्व कम हो जाएगा।
... The Correct Answer is: [B]
Details: पानी का क्वथनांक 100°C होता है। इसी ताप पर पानी द्रव अवस्था से गैस अवस्था में परिवर्तित होता है। परन्तु जल के इस अवस्था परिवर्तन हेतु अतिरिक्त ऊर्जा की आवश्यकता है। प्रति ग्राम तरल जल को वाष्प में परिवर्तित करने हेतु 540 कैलोरी ऊष्मीय ऊर्जा की आवश्यकता होती है इसे वाष्पन की गुप्त ऊष्मा के कारण ही समान तापमान (100°C) होने के बावजूद वाष्प जल की अपेक्षा अधिक गम्भीर दाह करती है।
... The Correct Answer is: [C]
Details: भाप से अधिक जलन पैदा होती है क्योंकि भाप में वाष्पन की गुप्त | ऊष्मा होती है।
... The Correct Answer is: [A]
Details: वायु की क्षैतिज गति के कारण होने वाले ऊष्मा के अंतरण को | अभिवहन (Transport) कहते हैं
... The Correct Answer is: [B]
Details: किसी तरल पदार्थ अथवा गैस में स्वयं अणुओं के स्थानांतरण द्वारा एक भाग से दूसरे भाग में होने वाले ऊर्जा के संचार को | संवहन कहते हैं। संवहन प्रक्रिया ठोसों में नहीं होती।
... The Correct Answer is: [B]
Details: क्रायोजेनिक इंजन निम्न तापमान पर कार्य करता है। इसका प्रयोग सामान्यतः अधिक ऊँचाई तक प्रक्षेपित अंतरिक्षयानों में किया जाता है।
... The Correct Answer is: [C]
Details: बहुत उच्च तापमान को मापने के लिए ताप-वैद्युत उत्तापमापी का प्रयोग किया जाता है। द्रव तापमापी द्वारा-30°C से 350°C तक, गैस तापमापी द्वारा 500°C तक, प्लैटिनम प्रतिरोध तापमापी द्वारा 200°C से 1200°C तक एवं ताप-वैद्युत उत्तापमापी द्वारा -200 से | 1600°C तक ताप मापा जा सकता है।
... The Correct Answer is: [C]
Details: शीतकाल में एक मोटी कमीज की अपेक्षा दो पतली कमीजें हमें अधिक गरम रख सकती हैं क्योंकि दो कमीजों के बीच वायु की परत रोधी माध्यम के रूप में काम करती है। वायु ऊष्मा का कुचालक होता है।
... The Correct Answer is: [B]
Details: कच्ची मिट्टी ऊष्मा की बुरी चालक है। गर्मियों के दिनों में इससे बनने वाले घर ठण्डे रहते हैं क्योंकि बाहर का तापमान अन्दर के तापमान से अधिक होता है और मिट्टी ऊष्मा का कोई आदान-प्रदान नहीं होने देती। इसी प्रकार जाड़े में कमरे का ताप बाहरी से अधिक होता है, जो बाहर नहीं जा पाता तथा कमरे में गर्मी बनी रहती है।
... The Correct Answer is: [B]
Details: अधिक तप्त गिलास की भीतरी तथा बाहरी दोनों सतहें विस्तारित रहती हैं परन्तु उस पर अपेक्षाकृत कम गरम पानी छिड़कने पर उसकी बाहरी सतह अचानक संकुचित हो जाती है, जबकि भीतरी सतह विस्तारित ही रहती है क्योंकि कांच ऊष्मा का कुचालक है, अतः गिलास टूट जाता है।
... The Correct Answer is: [D]
Details: अभ्रक के उत्पादन में भारत का स्थान विश्व में प्रथम है। अभ्रक ऊष्मा का सुचालक तथा विद्युत का कुचालक होता है।
... The Correct Answer is: [B]
Details: बद्रमा पर वायुमंडल अनुपस्थित होने के कारण निर्वात मार्जक भाप के अंतर-नियम के अनुसार कार्य नहीं करेगा।
... The Correct Answer is: [C]
Details: यांत्रिक अनुदैर्ध्य तरंगें अथवा ध्वनि ठोस, द्रव तथा गैस तीनों प्रकार के माध्यम में संचारित हो सकती हैं तथा किसी माध्यम में अनुदैर्ध्य तरंगों की चाल माध्यम की प्रत्यास्थता तथा जड़त्व पर निर्भर करती है, तरंग के आयाम अथवा रूप पर नहीं। ध्वनि का वेग सबसे ज्यादा ठोस में फिर द्रव में तथा सबसे कम गैस में होता हैं। इस्पात में ध्वनि का वेग सर्वाधिक होता है।
... The Correct Answer is: [C]
Details: लम्बी दूरी के बेतार संचार के लिए रेडियो-तरंगे उपयोग में लायी जाती हैं।
No comments:
Post a Comment