TOP - 50 PHYSICS MCQ / HEAT & TEMPERATURE GS QUIZ / General Science


      TOP-10  PHYSICS MCQ'S / HEAT & TEMPRATURE
                                     PHYSICS QUIZ / भौतिकी क्विज़




1. शीतकाल में कपड़े हमें गरम रखते हैं क्योंकि वे
1. Clothes keep us warm during winters because they
[A] ऊष्मा प्रदान करते हैं / Provide heat
[B] ऊष्मा का विकिरण नहीं करते / Do not radiate heat
[C] वायु को शरीर के साथ संपर्क में आने से रोकते हैं / Prevent air from coming into contact with the body
[D] शरीर की ऊष्मा को बाहर जाने से रोकते हैं / Prevent body heat from going out
... The Correct Answer is: [D]
Details: शीतकाल में कपड़े (विशेषतः ऊनी) हमें गर्म रखते हैं क्योंकि कपड़ों के वायुगर्त (Airpockets) में वायु भरी रहती है, जो ताप का कुचालक होती है अतः कपड़े बाहर की ठण्डक भीतर नहीं आने देते तथा शरीर की गर्मी को बाहर नहीं निकलने देते और इस प्रकार कपड़े हमें गरम रखते हैं।



2. काले वस्त्रों के मुकाबले श्वेत वस्त्र शीतल क्यों होते हैं?
2. Why are white clothes cooler than black clothes?
[A] अपने पास पहुँचने वाले सभी प्रकाश को अवशोषित कर लेते हैं / Absorbing all the light that reachesTakes
[B] उनके पास जो भी प्रकाश पहुँचता है उसे वे परावर्तित कर देते हैं / Whatever light reaches them, they reflect Let's do it
[C] प्रकाश भेदन नहीं होने देते हैं / Do not allow light to penetrate
[D] सूर्य के प्रकाश को पूर्णतया शीतल कर देते हैं / Sunlight completely cools
... The Correct Answer is: [B]
Details: काले वस्त्रों के मुकाबले श्वेत वस्त्र शीतल होते हैं क्योंकि वे प्रकाश को परावर्तित कर देते हैं। 



3. मेघाच्छन्न रात की अपेक्षा निर्मल रात अधिक ठण्डी होती है, इसका कारण है
3. A pure night is colder than a cloudy night, this is due to
[A] चालन / conduction
[B] द्रवण / liquidation
[C] विकिरण / radiation
[D] सूर्यताप / Sunrise
... The Correct Answer is: [C]
Details: बादल की उपस्थिति में पृथ्वी द्वारा परावर्तित विकिरित ऊष्मा ऊपर न जाकर बादल व पृथ्वी के बीच ही बनी रहती हैं। अतः रात को गर्मी बढ़ जाती है लेकिन निर्मल रात में पृथ्वी द्वारा उष्मा का परित्याग आसानी से होने के कारण निर्मल रात अधिक ठण्डी होती है।



4. द्रव तापमापी की अपेक्षा गैस तापमापी अधिक संवेदी होता। क्योंकि गैस
4. A gas thermometer would be more sensitive than a fluid thermometer. Because gas
[A] द्रव से हल्की होती है / is lighter than liquid
[B] द्रव की अपेक्षा अधिक प्रसार करती है / diffuses more than liquid
[C] सरलता से प्राप्त की जा सकती है / can be easily obtained
[D] अपनी अवस्था को आसानी से नहीं बदलती / does not change its state easily
... The Correct Answer is: [B]
Details: गैसों में द्रवों की अपेक्षा बहुत अधिक प्रसार होता है, इसीलिए गैस तापमापी अधिक सुग्राही होता है तथा द्रव तापमापी की अपेक्षा गैस तापमापी अधिक संवेदी होता है। 



5. पानी के किसी द्रव्यमान को 0 से 10° से. तक गरम करने से उसके आयतन में
5. Any mass of water from 0 to 10 ° C. Heating up In its volume
[A] आनुक्रमिक वृद्धि होगी / There will be a gradual increase
[B] आनुक्रमिक कमी आएगी / sequential decrease
[C] बढ़ने के बाद कमी होने लगेगी / will decrease after increasing
[D] घटने के बाद वृद्धि होने लगेगी / will increase after decrease
... The Correct Answer is: [D]
Details: अधिकतर द्रवों को गर्म करने पर उनका आयतन बढ़ता है तथा घनत्व घटता है लेकिन, पानी का व्यवहार 0°C से 4°C के बीच ठीक विपरीत होता हैं। यदि किसी पात्र में 0°C पर पानी लेकर गर्म किया जाता है तो °C से 4°C तक इसका आयतन घटता है व घनत्व बढ़ता है। 4°C पर पानी का आयतन न्यूनतम तथा घनत्व अधिकतम होता हैं। 4°C से अधिक गर्म करने पर इसका व्यवहार सामान्य द्रवों की भाँति होता है। 



6. एक गोलाकार तश्तरी, एक घन और एक गोला सभी एक ही पदार्थ के बने हुए हैं और उनका द्रव्यमान भी एकसमान है, उन्हें 300°C तक गरम करके एक कमरे में छोड़ दिया गया। इनमें से सबसे धीमी गति से कौन-सा ठण्डा होगा ?
6. A circular dish, a cube and a sphere They are made of material and have the same mass, they were heated to 300 ° C and left in a room.Which of the following will be the coldest?
[A] गोलाकार तश्तरी / Spherical Saucer
[B] घन / Cube
[C] गोला / circle
[D] सब एक बराबर गति से ठण्डे होंगे / All will be cold at the same speed
... The Correct Answer is: [c]
Details: नानुसार गोलाकार तश्तरी एवं घन की अपेक्षा गोला सबसे श्रीमी गति से ठण्डा होगा क्योंकि तश्तरी का रेखीय प्रसार गुणांक का क्षेत्रीय प्रसार गुणांक और घन के आयतन प्रसार गुणांक में 1: 2:3 के अनुपात में सम्बन्ध होता है। 



7. निम्नलिखित में से सर्वोत्तम ऊष्मा सुचालक है
7. The best heat conductor of the following is
[A] एल्कोहल / Alcohol
[B] पारद / mercury
[C] ईथर 1 2 / ether 1 2
[D] पानी / water
... The Correct Answer is: [B]
Details: पारद और ऐल्कोहल दोनों में एक समान रूप से प्रसार होता है। लेकिन ऐल्कोहल में प्रति डिग्री प्रसार अधिक होता है इसलिए ऐल्कोहल, पारद की अपेक्षा ऊष्मा के प्रति अधिक संवेदनशील होता है। लेकिन पारद, एक धातु होने के कारण ऐल्कोहल की अपेक्षा अधिक शीघ्रता से ऊष्मा का संचार करता है। इस प्रकार पारद ऐल्कोहल की अपेक्षा ऊष्मा का अच्छा संचालक है। 



8. ऑटोमोबाइलों (मोटरकारों) में हाइड्रोलिक ब्रेकों के कार्यकारण (वर्किंग) पर निम्नलिखित में से कौन सा सिद्धान्त/नियम लागू होता है?
8. Functioning of hydraulic brakes in automobiles (motorcars) Which of the following principles / rules applies to (working)?
[A] बर्नोली नियम / Bernoli law
[B] पोसियल्स सिद्धान्त / Principles of Possils
[C] पॉस्कल नियम / Pascal rule
[D] आर्किमिडीज का नियम / Archimedes' law
... The Correct Answer is: [C]
Details: पास्कल के नियमों के अनुसार ऑटोमाबाइलों (मोटरकारों) में हाइड्रोलिक ब्रेकों का कार्यकारण (Working) होता है। 



9. पर्वतों पर आच्छादित हिम सूर्य की गर्मी द्वारा एक साथ न पिघलने का कारण है
9. Snow covered with mountains is not together by the heat of the sun Cause to melt
[A] यह अति कठोर हो जाती है / It becomes very rigid
[B] यह सूर्य से प्राप्त अधिकांश ऊष्मा को परावर्तित कर देती है / It reflects most of the heat received from the Sun.
[C] इसकी विशिष्ट ऊष्मा क्षमता कम होती है / It has low specific heat capacity
[D] इसमें संगलन की गुप्त ऊष्मा उच्च होती है / It has high latent heat of concentration
... The Correct Answer is: [D]
Details: पर्वतों पर आच्छादित हिम, सूर्य की गर्मी द्वारा एक साथ न पिघलने का कारण इसमें संगलन की गुप्त ऊष्मा का उच्च होना है। 



10. निम्न में से किसके द्वारा, सूर्यातपन का एक भाग सोख लिया जाता है और पृथ्वी की विकरित ऊष्मा का संरक्षण भी किया जाता है?
10. By which of the following, absorbed a part of the sun And the radiated heat of the earth is also conserved?
[A] ऑक्सीजन /oxygen
[B] नाइट्रोजन / nitrogen
[C] जल-वाष्प / water vapor
[D] कार्बन डाईऑक्साइड / Carbon dioxide
... The Correct Answer is: [C]
Details: जल-वाष्प द्वारा, सूर्यातपन का एक भाग सोख लिया जाता है और पृथ्वी की विकरित ऊष्मा का संरक्षण भी किया जाता है। कार्बनडाई -आक्साइड प्रवेशी सूर्यातप के लिए पारदर्शी तथा पृथ्वी द्वारा विकरित उष्मा के लिए अपारदर्शक होती है। 

11. अभिक्रिया ऊष्मा पर निर्भर नहीं करती है
11. The reaction does not depend on heat
 [A] अभिक्रिया के ताप पर / At the temperature of the reaction.
 [B] उस पथ पर जिससे अंतिम उत्पाद प्राप्त किया जाता है / The path through which the final product is obtained
 [C] अभिकारकों और उत्पादों की भौतिक स्थिति पर / On the physical state of the reactants and products.
 [D] चाहे अभिक्रिया स्थिर दाब पर की गई है या स्थिर आयतन पर / Whether the reaction is done at constant pressure or constant On volume
... The Correct Answer is: [B]
Details: अभिक्रिया ऊष्मा अभिक्रिया के ताप पर, अभिकारकों और उत्पादों की भौतिक स्थिति पर तथा स्थिर दाब और स्थिर आयतन पर निर्भर करती है जबकि अभिक्रिया ऊष्मा उस पथ पर जिससे अंतिम उत्पाद प्राप्त किया जाता है निर्भर नहीं करती है। अभिक्रिया में उत्पन्न होने वाली ऊष्मा अभिक्रिया के अभिकारकों और उत्पादों की भौतिक स्थिति पर निर्भर करती है। 



12. जब बन्द थैली में रखे बद्धवत् खाद्य पदार्थ को सूक्ष्म तरंग में तापित किया जाता है, तब सबसे पहले थैली में छेद क्यों करते हैं?
12. When the food that is kept in a closed bag is heated in a microwave, then why do we first pierce the bag?
 [A] थैली को भाप के दाब से फटने से बचाने के लिए /To prevent the bag from bursting by steam pressure
 [B] ताप को छेद के द्वारा खाद्य पदार्थ में प्रवेश करने के लिए / For the heat to enter the food through the hole
 [C] सूक्ष्म तरंग को छेद के द्वारा खाद्य पदार्थ में प्रवेश करने के लिए / Microwave to enter food through holes for
 [D] खाद्य पदार्थ के सुगंध को छेद के द्वारा बाहर आने के लिए / For the aroma of food to come out through the hole
... The Correct Answer is: [A]
Details: थैली को भाप के दाब से फटने से बचाने के लिए सूक्ष्म तरंग में तापित करने से पहले उसमें छेद करते हैं। ताप के प्रभाव से थैली | के अन्दर भाप का दाब बढ़ता है जिससे थैली के फटने का खतरा रहता है। 



13. एक नक्षत्र का रंग निर्भर करता है, उसकी
13. The colour of a constellation depends on its
 [A] सूर्य से दूरी पर / at a distance from the Sun
 [B] त्रिज्या पर / radius
 [C] घनत्व पर / density
 [D] पृष्ठीय ताप पर / surface temperature
... The Correct Answer is: [D]
Details: किसी नक्षत्र का रंग उसकी सतह के ताप पर निर्भर करता है। 



14. निम्नोक्त में से किसमें सर्वोच्च विशिष्ट ऊष्मा का मान होता है?
14. Which of the following has the highest specific heat value?
 [A] काँच / glass
 [B] ताँबा / copper
 [C] सीसा / lead
 [D] जल / water
... The Correct Answer is: [D]
Details: जल की विशिष्ट ऊष्मा 1 कैलोरी/ग्राम °C या 4.186 जूल/ग्राम C होती है जो अन्य विकल्पों की तुलना में सर्वाधिक है। 



15. किसी धातु को पाचन सामग्री के रूप में प्रयोग करने के लिए निम्न में से कौन-सी कसौटी अपनाई जाती है?
15. To use any metal as digestive material Which of the following criterion is followed?
 [A] न्यून ऊष्मा चालकता / low heat conductivity
 [B] न्यून वैद्युत चालकता / low electrical conductivity
 [C] अधिक विशिष्ट ऊष्मा / more specific heat
 [D] अधिक ऊष्मा चालकता / high heat conductivity
... The Correct Answer is: [C]
Details: किसी धातु को पाचन सामग्री के रूप में प्रयोग करने के लिए | उसकी अधिक विशिष्ट ऊष्मा की आवश्यकता होती है। 



16. भीषण सर्दी में ठंडे देशों में पानी की पाइपें फट जाती हैं
16. Water pipes burst in cold countries in a severe winter
 [A] क्योंकि जमने पर पानी फैलता है / Because water expands on freezing
 [B] पानी की पाइपों के संकुचन के कारण / Due to contraction of water pipes
 [C] उच्च वायुमंडलीय दाब के कारण / Due to high atmospheric pressure.
 [D] उपर्युक्त सभी के संयुक्त प्रभाव से / With the combined effect of all the above
... The Correct Answer is: [A]
Details: ठंडे देशों में सर्दी के मौसम में तापमान जब 0°C से कम हो जाता है तो पानी जमने लगता है। पानी का गुण है कि वह जमने पर फैलता है। बन्द पाइप में प्रसार के लिए पर्याप्त स्थान न होने के कारण पानी पाइप पर अत्यधिक दबाव डालता है, परिणामस्वरूप | पाइप फट जाते हैं। 



17. शीत काल में हैंड पम्प का पानी गरम होता है क्योंकि -
17. In the winter, the water of the hand pump is heated because -
 [A] शीत काल में हमारा शरीर ठंडा होता है, अतः जल - गरम प्रतीत होता है / Our body is cold during winter, so water - looks hot
 [B] पृथ्वी के भीतर तापमान वायुमंडल के तापमान से अधिक होता है / The temperature inside the Earth is higher than the temperature of the atmosphere it happens
 [C] पम्पिंग क्रिया से घर्षण पैदा होता है जिससे जल गरम हो जाता है / Friction creates friction due to pumping action it happens
 [D] भीतर से जल बाहर निकलता है और परिवेश से ऊष्मा का अवशोषण कर लेता है / Water comes out from within and heats from the surroundings Absorbs
... The Correct Answer is: [B]
Details: शीत काल में हैड पम्प का पानी गरम होता है क्योंकि पृथ्वी के भीतर तापमान वायुमंडल के तापमान से अधिक होता है 



18. ठण्डे देशों में शीतकाल में झीलें जम जाती हैं, नीचे पानी छोड़ कर –
18. Lakes freeze in winter in cold countries, water below Excluding -
 [A] 0°C पर / at 0°C
 [B] 0°F पर / at 0°F
 [C] 4°C पर / at 4°C
 [D] 4°F पर / at 4°F
... The Correct Answer is: [A]
Details: ठंडे प्रदेशों में शीतकाल में जब वातावरण का तापमान गिरते-गिरते शून्य डिग्री सेल्सियस पहुंच जाता है तब झीलों और तालाबों में पानी की ऊपरी सतह तो बर्फ में बदल जाती है जबकि नीचे की परतें 4 डिग्री सेल्सियस वाले पानी के रूप में रहती हैं। 



19. पकिलोवाट-घण्टा एक यूनिट है
19. Kilowatt-hour is a unit
 [A] ऊर्जा का / of energy
 [B] शक्ति का / power
 [C] बल का / force
 [D] संवेग का / momentum
... The Correct Answer is: [A]
Details: किलोवाट-घण्टा ऊर्जा की एक इकाई है। 1 किलोवाट-घण्टा = 3.6 मेगा जूल 



20. मानव शरीर का साधारण तापमान होता है
20. Normal temperature of human body is
 [A] 40.5° सेल्सियस / 40.5°C
 [B] 36.9°सेल्सियस / 36.9°C
 [C] 98.4° सेल्सियस / 98.4°C
 [D] 82.4° फॉरेनहाइट / 82.4°F
... The Correct Answer is: [B]
Details: मानव शरीर का सामान्य तापमान 98.6°F अथवा 37°C होता है। 
21. थर्मोस्टेट का उपयोग रेफ्रिजरेटर के तापमान के नियंत्रण में किया जाता है। इसमें होता है/होती है ?
21. The thermostat is used to control the temperature of the refrigerator. It contains ?
 [A] एक द्विधातु पट्टी / A bimetallic strip
 [B] पारद तापमापी / mercury thermometer
 [C] चालू-बंद स्विच / on-off switch
 [D] फ्यूज / fuse
... The Correct Answer is: [A]
Details: थर्मोस्टेट में प्रयुक्त द्विधातुक पट्टी (Bimetallic Strip) का प्रयाग तापमान में होने वाले किसी भी बदलाव को यांत्रिक विस्थापन म परिवर्तित करने के लिए किया जाता है। द्विधातुक पट्टी में सामान्यतः स्टील तथा कॉपर धातुओं की दो विभिन्न पट्टियाँ होती है जा आपस में जुड़ी होती हैं। 



22. वह तापमान जिसका पाठ्यांक फॉरेनहाइट और सेल्सियस दोनों पैमाने पर वही होता है?
22. The temperature that reads at the same Fahrenheit and Celsius scale?
 [A] 40°
 [B] -40°
 [C] - 34°
 [D] - 140°
... The Correct Answer is: [B]
Details: 



23. रेफ्रिजरेटर खाद्य पदार्थों को खराब होने से बचाते हैं, क्योंकि
23. Refrigerators protect food from spoilage, because
 [A] इसके न्यून तापमान पर जीवाणु और फफूंदी निष्क्रिय होते हैं / Bacteria and mildew are dormant                 at its low temperature
 [B] इसके न्यून तापमान पर रोगाणु मर जाते हैं / Germs die at its low temperature
 [C] इसके न्यून तापमान पर रोगाणु जम जाते हैं / Germs freeze at its low temperature
 [D] यह खाद्य पदार्थो को रोगाणुरहित कर देते हैं / It disinfects foods
... The Correct Answer is: [A]
Details: रेफ्रिजरेटर के न्यून तापमान पर जीवाणु और फंफूदी निष्क्रिय होते हैं जिसके कारण खाद्य पदार्थ अधिक समय तक सुरक्षित रखा जा सकता है। 



24. रेफ्रिजरेशन वह प्रक्रिया है, जिससे
24. Refrigeration is the process by which
 [A] कीटाणु मारे जाते हैं / Germs are killed
 [B] कीटाणुओं की वृद्धि दर घट जाती है / Growth rate of germs decreases
 [C] कीटाणुओं की कार्यक्षमता रुक जाती है / The functionality of germs stops
 [D] कीटाणुओं का प्लाज्मा बन जाता है / Plasma of germs becomes
... The Correct Answer is: [B]
Details: प्रशीतन के फलस्वरूप जीवाणुओं एवं कीटाणुओं की वृद्धि दर कम हो जाती है। 



25. न्यून तापमान पैदा करने के लिए निम्नलिखित में से किस सिद्धान्त का प्रयोग किया जाता है?
25. Which one of the following principles are used to produce low temperatures?
 [A] अतिचालकता / Superconductivity
 [B] जूल-केल्विन प्रभाव / Jul – Kelvin effect
 [C] ताप-वैद्युत प्रभाव / Thermal effect
 [D] रुद्धोष्म विचुंबकन / Rheumatoid demagnetization
... The Correct Answer is: [D]
Details: रुद्धोष्म विचुंबकन विधि (Adiabatic Demagnetization Process) परमशून्य ताप की प्राप्ति की दिशा में विशेष महत्वपूर्ण है। इस विधि के तहत कुछ विशिष्ट पदार्थों से चुंबकीय क्षेत्र हटा लेने पर उनका तापमान कम किया जा सकता है। 



26. 'थर्म' किसका यूनिट है?
26. Whose unit is 'Therm'?
 [A] शक्ति का / Power
 [B] ऊष्मा का / Heat
 [C] प्रकाश का / of light
 [D] दूरी का / Distance
... The Correct Answer is: [B]
Details: थर्म (प्रतीक चिन्हः thm) ऊष्मीय ऊर्जा का गैर-एस आई मात्रक | है। यह 100, 000 ब्रिटिश थर्मल यूनिट (BTU) के समतुल्य है। 



27. तरल पदार्थ का घनत्व गरम करने पर
27. On heating the fluid density
 [A] कम हो जाता है / decreases
 [B] बढ़ जाता है / increases
 [C] बदलता नहीं है कि / does not change
 [D] दबाव के अनुसार घट या बढ़ सकता है / can increase or decrease according to pressure
... The Correct Answer is: [A]
Details: भौतिकी में किसी पदार्थ के इकाई आयतन में निहित द्रव्यमान को उस पदार्थ का घनत्व कहते है।। .:. घनत्व = द्रव्यमान(m) / आयतन(v) किसी तरल पदार्थ को गर्म करने पर उसका आयतन बढ़ जाता है चूंकि द्रव्यमान नियत है तथा आयतन में वृद्धि हो रही है। अतः तरल पदार्थ का घनत्व कम हो जाएगा। 



28. निम्नलिखित में से किस कारण 100°C पर पानी की अपेक्षा 100°C पर भाप अधिक गम्भीर दाह करती है?
28. Which of the following causes steam to be more severe at 100 ° C than water at 100 ° C?
 [A] भाप में कोई विशिष्ट ऊष्माधारिता नहीं होती है / Steam has no specific heat dissipation
 [B] भाप में वाष्पन की गुप्त ऊष्मा होती है / Steam contains latent heat of evaporation
 [C] पानी में कोई विशिष्ट ऊष्माधारिता नहीं होती है / Water does not have any specific heat                               dissipation
 [D] पानी में संलयन की गुप्त ऊष्मा होती है / secretion of fusion heat in water
... The Correct Answer is: [B]
Details: पानी का क्वथनांक 100°C होता है। इसी ताप पर पानी द्रव अवस्था से गैस अवस्था में परिवर्तित होता है। परन्तु जल के इस अवस्था परिवर्तन हेतु अतिरिक्त ऊर्जा की आवश्यकता है। प्रति ग्राम तरल जल को वाष्प में परिवर्तित करने हेतु 540 कैलोरी ऊष्मीय ऊर्जा की आवश्यकता होती है इसे वाष्पन की गुप्त ऊष्मा के कारण ही समान तापमान (100°C) होने के बावजूद वाष्प जल की अपेक्षा अधिक गम्भीर दाह करती है। 



29. निम्नलिखित में से अधिक जलन किससे पैदा होती है?
29. Which of the following causes more irritation?
 [A] उबलता हुआ पानी / Boiling water
 [B] गरम पानी / Hot water
 [C] भाप / Steam
 [D] पिघलती हुई प्लावी बर्फ / Melting Plavi Ice
... The Correct Answer is: [C]
Details: भाप से अधिक जलन पैदा होती है क्योंकि भाप में वाष्पन की गुप्त | ऊष्मा होती है। 



30. वायु की क्षैतिज गति से होने वाले ऊष्मा के अंतरण को कहते हैं?
30. The transfer of heat at the horizontal speed of air is called?
 [A] अभिवहन / Transport
 [B] संवहन / Convection
 [C] चालन / Conduction
 [D] विकिरण / Radiation
... The Correct Answer is: [A]
Details: वायु की क्षैतिज गति के कारण होने वाले ऊष्मा के अंतरण को | अभिवहन (Transport) कहते हैं 
31. निम्न में से किसमें संवहन होता है?
31. Which of the following convection occurs?
 [A] केवल ठोसों और द्रवों में / Only in solids and liquids

 [B] केवल द्रवों और गैसों में / Only in liquids and gases
 [C] केवल गैसों और ठोसों में / Only in gases and solids
 [D] ठोसों, द्रवों तथा गैसों में / Solids, liquids and gases
... The Correct Answer is: [B]
Details: किसी तरल पदार्थ अथवा गैस में स्वयं अणुओं के स्थानांतरण द्वारा एक भाग से दूसरे भाग में होने वाले ऊर्जा के संचार को | संवहन कहते हैं। संवहन प्रक्रिया ठोसों में नहीं होती। 



32. क्रायोजेनिक किससे सम्बन्धित विज्ञान है?
32. Cryogenic is related to?
 [A] उच्च तापमान / High temperature

 [B] निम्न तापमान / Low temperature
 [C] घर्षण और टूट-फूट / Friction and wear and tear
 [D] क्रिस्टलों की वृद्धि / Growth of crystals
... The Correct Answer is: [B]
Details: क्रायोजेनिक इंजन निम्न तापमान पर कार्य करता है। इसका प्रयोग सामान्यतः अधिक ऊँचाई तक प्रक्षेपित अंतरिक्षयानों में किया जाता है। 



33. बहुत उच्च तापमान को मापने के लिए हम प्रयोग करते है?
33. To measure very high temperature we use?
 [A] मर्करी तापमापी / Mercury thermometer

 [B] प्लेटिनम प्रतिरोध तापमापी / Platinum resistance thermometer
 [C] ताप-वैद्युत उत्तापमापी / Thermal electrometer
 [D] उपर्युक्त में से कोई भी नहीं / None of the above
... The Correct Answer is: [C]
Details: बहुत उच्च तापमान को मापने के लिए ताप-वैद्युत उत्तापमापी का प्रयोग किया जाता है। द्रव तापमापी द्वारा-30°C से 350°C तक, गैस तापमापी द्वारा 500°C तक, प्लैटिनम प्रतिरोध तापमापी द्वारा 200°C से 1200°C तक एवं ताप-वैद्युत उत्तापमापी द्वारा -200 से | 1600°C तक ताप मापा जा सकता है। 



34. शीतकाल में एक मोटी कमीज की अपेक्षा दो पतली कमीजें हमें अधिक गरम क्यों रख सकती हैं?
34. Why can two thin shirts keep us warmer than one thick shirt in winter?
 [A] दो पतली कमीजें अधिक मोटी हो जाती हैं, अतः ऊष्मा के संचरण को रोकती हैं / Two thin shirts become thicker, thus preventing heat transmission

 [B] दो कमीजों के बीच वायु की परत सुचालक के रूप में काम करती है। / The air layer between the two  shirts acts as a conductor
 [C] दो कमीजों के बीच वायु की परत रोधी माध्यम के रूप में काम करती है / The air layer between the  two shirts acts as an anti-medium
 [D] ऊष्मा का विकिरण नहीं होता / Heat does not radiate
... The Correct Answer is: [C]
Details: शीतकाल में एक मोटी कमीज की अपेक्षा दो पतली कमीजें हमें अधिक गरम रख सकती हैं क्योंकि दो कमीजों के बीच वायु की परत रोधी माध्यम के रूप में काम करती है। वायु ऊष्मा का कुचालक होता है। 



35. ईंट के बने भवनों की तुलना में कच्ची मिट्टी के मकान ग्रीष्म में ठण्डे और शीतकाल में अधिक गर्म होने का कारण है
35. Raw clay houses are colder in summer and warmer in winters than brick buildings.
 [A] कच्ची मिट्टी अच्छी चालक है / Raw soil is a good conductor

 [B] कच्ची मिट्टी बुरी चालक है / Raw soil is a bad driver
 [C] कच्ची मिट्टी कम ऊष्मा रोधी है / Raw soil is less heat resistant
 [D] जल-वाष्पन से गर्मियों में ठण्डक और छिद्रों में आने वाली धूप के कारण सर्दियों में गर्म हो जाती है / It becomes hot in winter due to cold water in the summer due to evaporation and sunlight coming in the holes.
... The Correct Answer is: [B]
Details: कच्ची मिट्टी ऊष्मा की बुरी चालक है। गर्मियों के दिनों में इससे बनने  वाले घर ठण्डे रहते हैं क्योंकि बाहर का तापमान अन्दर के तापमान से अधिक होता है और मिट्टी ऊष्मा का कोई आदान-प्रदान नहीं होने देती। इसी प्रकार जाड़े में कमरे का ताप बाहरी से अधिक होता है, जो बाहर नहीं जा पाता तथा कमरे में गर्मी बनी रहती है। 



36. जब गरम पानी को अपेक्षतया अधिक तप्त गिलास के ऊपर छिड़का जाता है, तो वह टूट जाता हैं इसका क्या कारण है?
36. When hot water is sprinkled on top of relatively hot glass, it breaks, what is the reason for this?
 [A] अचानक ही गिलास विस्तारित हो जाता है / Suddenly the glass expands

 [B] अचानक ही गिलास संकुचित हो जाता है / Suddenly the glass becomes compressed
 [C] जल वाष्पित हो जाता है / water evaporates
 [D] गिलास रासायनिक रूप से जल के साथ प्रतिकृत होता है / The glass is chemically repulsed with water.
... The Correct Answer is: [B]
Details: अधिक तप्त गिलास की भीतरी तथा बाहरी दोनों सतहें विस्तारित रहती हैं परन्तु उस पर अपेक्षाकृत कम गरम पानी छिड़कने पर उसकी बाहरी सतह अचानक संकुचित हो जाती है, जबकि भीतरी सतह विस्तारित ही रहती है क्योंकि कांच ऊष्मा का कुचालक है, अतः गिलास टूट जाता है। 



37. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ ऊष्मा का सुचालक है, परन्तु विद्युत का कुचालक है?
37. Which of the following is a conductor of heat, but a conductor of electricity?
 [A] सेलुलॉइड कान / celluloid ear

 [B] रबड़ / rubber
 [C] एस्बेस्टॉस / Asbestos
 [D] अभ्रक / Asbestos
... The Correct Answer is: [D]
Details: अभ्रक के उत्पादन में भारत का स्थान विश्व में प्रथम है। अभ्रक ऊष्मा का सुचालक तथा विद्युत का कुचालक होता है। 



38. एक निर्वात् मार्जक भाप के अंतर-नियम के अनुसार कार्य करता है। चंद्र में वह कैसे कार्य करेगा?
38. A vacuum cleaner works according to the steam law. How will he work on the moon?
 [A] पृथ्वी के समान ही कुशल रूप से कार्य करेगा / Will function efficiently as the Earth

 [B] कार्य नहीं करेगा / will not work
 [C] कम कुशलता से कार्य करेगा / will work less efficiently
 [D] अधिक कुशलता से कार्य करेगा जाल / The net will work more efficiently
... The Correct Answer is: [B]
Details: बद्रमा पर वायुमंडल अनुपस्थित होने के कारण निर्वात मार्जक भाप के अंतर-नियम के अनुसार कार्य नहीं करेगा। 



39. निम्नोक्त में से ध्वनि का वेग सर्वाधिक किसमें होता है?
39. Which of the following is the velocity of sound most?
 [A] जल / Water

 [B] वायु / Air
 [C] इस्पात / Iron
 [D] लकड़ी / Wood
... The Correct Answer is: [C]
Details: यांत्रिक अनुदैर्ध्य तरंगें अथवा ध्वनि ठोस, द्रव तथा गैस तीनों प्रकार के माध्यम में संचारित हो सकती हैं तथा किसी माध्यम में अनुदैर्ध्य तरंगों की चाल माध्यम की प्रत्यास्थता तथा जड़त्व पर निर्भर करती है, तरंग के आयाम अथवा रूप पर नहीं। ध्वनि का वेग सबसे ज्यादा ठोस में फिर द्रव में तथा सबसे कम गैस में होता हैं। इस्पात में ध्वनि का वेग सर्वाधिक होता है। 



40. लम्बी दूरी के बेतार संचार के लिए अपेक्षित तरंगें हैं
40. Waves required for long-distance wireless communication are
 [A] अवरक्त किरणें / Infrared rays

 [B] पराबैंगनी किरणें / Ultraviolet rays
 [C] रेडियो तरंगे / Radio waves
 [D] उसूक्ष्म तरंगे / Micro waves
... The Correct Answer is: [C]
Details: लम्बी दूरी के बेतार संचार के लिए रेडियो-तरंगे उपयोग में लायी जाती हैं। 

No comments:

Post a Comment

Popular