Ad Code

Responsive Advertisement

BIOLOGY Top - 220 questions / Biology 220 Questions For All Competitive Exam.

Biology 220 Questions For All Competitive Exam.

  • दलहन में नाइट्रोजन स्थिरीकरण की क्षमता होता है ।
  • Pulses have the ability to fix nitrogen.


  • उत्सर्जी तंत्र का गुण पादपों में नहीं पाया जाता है ।
  • The quality of excretory system is not found in plants.

  • थैलोफाइटा को " पादप वर्ग का उभयचर " भी कहा जाता है। 
  • Thallophyta is also called "amphibians of the plant class".

  • हाइड्रा में रुधिर नहीं होता, फिर भी वह श्वसन करता है ।
  • Hydra does not have blood, yet it respires.

  • आर्थोपोडा में काइटिन युक्त उपचर्म का बना बाह्य कंकाल पाया जाता है ।
  • In Arthropoda, an external skeleton made of chitin-rich cuticle is found.

  • झींगा मछली, क्रेफिश तथा सिल्वर फिश आर्थोपोडा संघ के जीव हैं ।
  • Lobster, crayfish and silver fish are organisms of Arthropoda phylum.

  • ऑक्टोपस मोलस्का संघ के जंतु हैं ।
  • Octopuses are animals of the Mollusca phylum.

  • मोलस्का संघ के कुछ जंतुओं में नीले या हरे रंग का रुधिर हिमोसायनिन के कारण होता है ।
  • In some animals of the phylum Mollusca, blue or green colored blood is due to hemocyanin.

  • उत्क्रम अनुलेखन की क्रिया RNA से DNA का निर्माण है ।
  • The process of reverse transcription is the formation of DNA from RNA.

  • DNA द्विगुणन का सही विधि विधि अधिपरिमित है ।
  • The correct method of DNA duplication is overfinite.

  • प्रोकैरियोट्स तथा यूकैरियोट्स का मुख्य अंतर केंद्रक कला की अनुपस्थिति है ।
  • The main difference between prokaryotes and eukaryotes is the absence of a nucleus.

  • वाटसन तथा क्रिक ने B - DNA मोडल दिया है ।
  • Watson and Crick have given the B-DNA model.

  • राइबोसोम्स प्रोटीन तथा टी. आर. एन. ए. के बने होते है ।
  • Ribosomes, proteins and T.R. N. A. Are made of.

  • राइबोसोम कलाविहीन कोशिकांग है ।
  • Ribosome is a membraneless cell organelle.

  • प्रोटीन संश्लेषण में अंतः द्रव्यी जालिका और राइबोसोम कोशिकांगो की भूमिका महत्वपूर्ण है
  • The role of endoplasmic reticulum and ribosome organelles is important in protein synthesis.

  • डी.एन.ए. पॉलिमरेज़ एंजाइम न्यूक्लिओटाइड्स से DNA संश्लेषण में काम आता है ।
  • D.N.A. Polymerase enzyme is used in DNA synthesis from nucleotides.

  • केंद्रक (Nucleus) के अतिरिक्त माइटोकाण्ड्रिया (Chloroplast) तथा हरित लवक में DNA पाया जाता है ।
  • Apart from the nucleus, DNA is found in mitochondria (chloroplast) and chloroplast.

  • मोल्सका वर्ग के जीवधारी द्वीपार्श्वसममित होते हैं ।
  • The animals of the Mollusca class are laterally symmetrical.

  • इकाइनोडर्मेटा जंतुओं में विशिष्ट जल संवहन नाल-तंत्र पाया जाता है।
  • A specific water conveying canal system is found in Echinodermata animals.

  • बट्रीब्रेटा (कशेरुकी ) सर्वाधिक विकसित जंतुओं का वर्ग है ।
  • Batribrata (vertebrates) is the class of most developed animals.

  • द्विनाम पद्धति का जन्मदाता कैरोलस लीनियस है ।
  • The father of binomial system is Carolus Linnaeus.

  • साइनोबैक्टीरिया को प्रथम प्रकाश - संश्लेषी जीव माना जाता है ।
  • Cyanobacteria are considered to be the first photosynthetic organisms.

  • वाइरस न्यूक्लियो प्रोटीन से बने होते हैं ।
  • Viruses are made of nucleo proteins.

  • डब्ल्यू० एम्० स्टैनले को वाइरस के क्रिस्टल के रूप में सबसे पहले पृथक करने का श्रेय प्राप्त है
  • W. M. Stanley has the credit for being the first to isolate the virus in crystal form.

  • जंतु जिनमें परस्पर जनन होता है, जाती स्तर पर सब समान होता हैं ।
  • Animals in which interbreeding takes place are all similar at the species level.

  • चपटे कृमि, सिलेट्रेटा, पोरिफेरा एवं प्रोटोजोआ वर्ग के जंतुओं में देहगुहा नहीं पाई जाती है । 
  • Body cavity is not found in animals of flatworm, ciliate, porifera and protozoa classes.

  • वास्तविक देहगुहा का निर्माण भ्रूणीय परिवर्धन के मिसोडर्म अवस्था से होता है ।
  • The true body cavity is formed from the mesoderm stage of embryonic development.

  • काइटिन युक्त बाह्य कंकाल कीटों में पाया जाता है ।
  • Chitin-rich external skeleton is found in insects.

  • “सिस्टेमा नेचूरी” नमक पुस्तक के लेखक "कैरोलस लीनियस " है ।
  • The author of the book “Systema Naturae” Salt is “Carolus Linnaeus”.

  • हाइड्रा में बिना मस्तिष्क का तंत्रिका तंत्र होता है | 
  • Hydra has a nervous system without a brain.

  • क्षारीय मृदा में हेलोफाइट्स वर्ग के पौधे अच्छी वृद्धि करते है ।
  • Plants of Halophytes group grow well in alkaline soil.

  • सर्वप्रथम जे० सी० बोस ने बताया की पेड़ पौधों में जीवन है ।
  • J.C. Bose was the first to say that there is life in trees and plants.

  • चमगादड़ उड़ने वाला स्तनपायी है ।
  • Bat is a flying mammal.

  • व्हेल सबसे बड़ा स्तनपायी है ।
  • The whale is the largest mammal.

  • वर्गीकरण की सबसे छोटी इकाई जाति (species) है । 
  • The smallest unit of classification is species.

  • कवक की कोशिका भिति काइटीन की बनी होती है । 
  • The cell wall of fungi is made of chitin.

  • कैरोलस लीनियस को वर्गिकी का पिता कहा जाता है । 
  • Carolus Linnaeus is called the father of taxonomy.

  • जीवाणु तथा नीलरहित शैवाल मोनेरा जगत के संबंधित है । 
  • Bacteria and blue algae belong to the Monera kingdom.

  • प्रोटिस्टा जगत के अंतर्गत एककोशकीय जीव आते है ।
  • Unicellular organisms come under the Protista kingdom.

  • ऐनिमेलिया जगत के अंतर्गत बहुकोशकीय तथा यूकैरियोटिक जंतु आते हैं ।
  • Multicellular and eukaryotic animals come under the kingdom Animalia.

  • लीनियस ने जीवों के नामकरण की द्विनाम पद्धति विकसित की थी ।
  • Linnaeus had developed the binomial system of naming organisms.

  • अरस्तु को जीव विज्ञान का पिता (father of Biology) कहते हैं ।
  • Aristotle is called the father of Biology.

  • ब्रायोफाइटा की “पादप वर्ग का उभयचर " कहते हैं ।
  • Bryophyta is called “amphibian of plant class”.

  • पौधों में अर्द्धसूत्री विभाजन के लिये परागकोश सबसे उपयुक्त भाग होता हैं ।
  • Anther is the most suitable part for meiosis in plants.

  • वाणु, जीवाणुको संक्रमित करने वाला विषाणु हैं ।
  • Bacteria are viruses that infect bacteria.

  • आलू एक कंद है ।
  • Potato is a tuber.

  • स्टार्च एक पॉलीसैकेराइड है ।
  • Starch is a polysaccharide.

  • हरित पादप प्रथम पोषक स्तर के अंतर्गत आते है ।
  • Green plants come under the first nutrient level.

  • " अल्फाल्फा " एक प्रकार की घास है ।
  • "Alfalfa" is a type of grass.

  • एम्बिलका ओफिसिनौलिस, अफीम का वास्तविक नाम है ।
  • Embillaca officinaulis is the real name of opium.

  • जिम्नोस्पर्म वर्ग के पौधे नग्नबीजी होते हैं, अर्थात इनके बीज फलों के अंदर नई होते ।
  • Plants of gymnosperm class are naked seeds, that is, their seeds are new inside the fruits.

  • थैलोफाइटा वर्ग के पौधे मुख्यतः जलीय पादप होते हैं ।
  • Plants of Thallophyta group are mainly aquatic plants.

  • टेरिडोफाइटा वर्ग के पौधे का शरीर जड़, तना तथा पती में विभाजित होता हैं ।
  • The body of plants of Pteridophyta class is divided into root, stem and leaf.

  • आर्थोपोडा संघ जंतु जगत का सबसे बड़ा संघ है ।
  • Arthropoda phylum is the largest phylum in the animal kingdom.

  • पोरीफेरा संघ के जीवो को सामान्यतः स्पंज के नाम से जाना जाता है ।
  • Organisms of Porifera phylum are commonly known as sponges.

  • सीलेंटरेटा संघ के जंतु जलीय होते हैं जिनका शरीर दो कोशिकाओं की दो परतों का बना होता है।
  • Animals of the phylum Coelenterata are aquatic whose body is made up of two layers of two cells.

  • प्रोकैरियोटिक कोशिकाओं में श्वसन (Respiration) का कार्य मीसोसोम (Mesosome) करते है जबकि यूकैरियोटिक कोशिका में श्वसन का कार्य माइटोकाण्ड्रिया करते है ।
  • In prokaryotic cells the work of respiration is done by mesosome whereas in eukaryotic cells the work of respiration is done by mitochondria.

  • कोशिका भिति (Cell wall) पौधों में उपस्थित होती है जबकि जंतुओं में अनुपस्थित होत है ।
  • Cell wall is present in plants but absent in animals.

  • कोशिका झिल्ली (Cell membrance) एक अर्द्धपारगंब झिल्ली (semi permeable membrance) होती है। 
  • Cell membrane is a semi permeable membrane.

  • यह कुछ विशिष्ट अणुओं को ही अपने आर-पार जाने या आने देती है।
  • It allows only some specific molecules to pass through it.

  • प्रोटीन का निर्माण या प्रोटीन का संश्लेषण (protein synthesis ) राइबोसोम की सहायता से होता है।
  • Formation of proteins or synthesis of proteins takes place with the help of ribosomes.

  • माइटोकॉण्ड्रिया को कोशिका का पावर हाउस (powerhouse of the cell) भी कहा जाता है क्योंकि इसमें श्वसन क्रिया के दौरान भोजन के विखंडन से ऊर्जा उत्पन होती है जो ATP( Adoenosine triphospate) के रूप में सँचित रहती है ।
  • Mitochondria are also called the powerhouse of the cell because it produces energy from the breakdown of food during respiration, which is stored in the form of ATP (Adenosine triphospate).

  • गॉल्जीकाय (Golgi body) का मुख्य कार्य कोशिका (cell) द्वारा संश्लेषित प्रोटीन, वसा आदि की पैकेजिंग करना है।
  • The main function of Golgi body is to package the proteins, fats etc. synthesized by the cell.

  • गॉल्जीकाय को कोशिका के अणुओं के traffic controller भी कहा जाता है।
  • Golgi body is also called the traffic controller of cell molecules.

  • लाइसोसोम (lysosome) को आत्महत्या की थैली कहा जाता है।
  • Lysosome is called suicide bag.

  • हरित लवक (Chloroplast) को कोशिका का रसोईघर (Kitchen of the सेल) भी कहा जाता है क्योंकि इसमें प्रकाश संश्लेषण की क्रिया द्वारा भोजन का निर्माण होता है।
  • Chloroplast is also called the kitchen of the cell because food is produced in it through the process of photosynthesis.

  • जीवाणु (Bacteria) तथा नील हरित शैवालों (Blue green algae) की कोशिकाएं प्रोकैरियोटिक कोशिकाएं होती है।
  • The cells of bacteria and blue green algae are prokaryotic cells.

  • अर्धसूत्री विभाजन के प्रोफेज 1 की पैकीटीन (pachytene) अवस्था में क्रॉसिंग ओवर (Crossing over) की प्रक्रिया होती है । इस प्रक्रिया में माता तथा पिता दोनों की ओर से आए समजात गुणसूत्र (Homologous chromosome) के क्रोमैटिड एक-दूसरे को, एक या ज्यादा स्थान पर क्रॉस करते हैं इसके दौरान क्रॉस के स्थानों पर एक क्रोमैटिड का टुटा भाग, दूसरे क्रोमैटिड के टूटे स्थान से जुड़ जाता है । यही प्रक्रिया क्रासिंग ओवर (Crossing over) कहलाती है । इसके द्वारा जीनों में पुनरसंयोजन होता है और संतान में नए गुण उत्पन्न होते है ।
  • The process of crossing over occurs in the pachytene stage of prophase 1 of meiosis. In this process, the chromatids of the homologous chromosome coming from both the mother and father cross each other at one or more places. During this, at the places of crossing, the broken part of one chromatid is connected to the broken place of the other chromatid. Gets connected. This process is called crossing over. Through this, recombination takes place in the genes and new qualities are produced in the offspring.

  • समसूत्री विभाजन में संतति कोशिका में गुणसूत्रों की संख्या पैतृक कोशिओका के समा रहती है ।
  • In mitosis, the number of chromosomes in the daughter cell remains the same as in the parent cell.

  • अर्धसूत्री विभाजन (Meiosis) में संतति कोशिकाओं में गुणसूत्रों की संख्या पैतृक कोशिका से आधी रह जाती है ।
  • In meiosis, the number of chromosomes in the daughter cells becomes half that of the parent cell.

  • अनियंत्रित समसूत्री विभाजन से कैंसर हो जाता है ।
  • Uncontrolled mitosis causes cancer.

  • समसूत्री विभाजन वृद्धि,मरम्मत आदि के लिये आवश्यक होता है ।
  • Mitosis is necessary for growth, repair etc.

  • RNA में थायमीन (T) के स्थान पर यूरेसिल (U) नामक पिरिमिडीन क्षार पाया जाता है ।
  • In RNA, instead of thymine (T), a pyrimidine base called uracil (U) is found.

  • बुढ़ापे के लिये Ageing gene जिम्मेदार होता है ।
  • Aging gene is responsible for old age.

  • कुछ जीवाणुओं जैसे राइजोबियम के अंदर Nif gene होता है जिसकी सहायता से ये जीवाणु नाइट्रोजन का स्थिरीकरण (Nitrogen fixation) करने में सक्षम होते है ।
  • Some bacteria like Rhizobium have Nif gene with the help of which these bacteria are capable of nitrogen fixation.

  • लम्बी हड्डियों के सिरे पर लचीली संधायी गद्दियां उपास्थि की बनी होती है ।
  • Flexible articular pads at the ends of long bones are made of cartilage.

  • रेखित एवं ऐच्छिक पेशियाँ पादों में पाई जाती है। तंत्रिका कोशिकायें एक्टोडर्म की भ्रूणीय स्तर से बनती है ।
  • Striated and voluntary muscles are found in the legs. Nerve cells are formed from the embryonic layer of ectoderm.

  • मास्ट कोशिकायें सीरोटोनिन, हिपैटिन तथा हिस्टेमीन का स्त्रावण करती है ।
  • Mast cells secrete serotonin, hepatin and histamine.

  • तंत्रिका ऊतक, उतेजनशीलता का कार्य करती है ।
  • Nervous tissue performs the function of excitability.

  • स्तनियों में कुरफर कोशिकायें यकृत में पाई जाती है शरीर में उतको का निर्माण प्रोटीन से होता है । 
  • In mammals, Kurfer cells are found in the liver. The tissues in the body are made from proteins.

  • तंत्रिका तंतु संयोजी ऊतक के घटक नहीं होते है ।
  • Nerve fibers are not components of connective tissue.

  • रेखित पेशी में मायोसिन एवं ऐक्टिन प्रमुख प्रोटीन होते है ।
  • Myosin and actin are the main proteins in striated muscle.

  • माइटोकॉण्ड्रिया की उपस्थिति में शरीर में कुछ ऊतक, जैसे कि पेशियाँ, अन्य ऊतकों से अधिक सक्रिय होते है ।
  • In the presence of mitochondria, some tissues in the body, such as muscles, are more active than other tissues.

  • रुधिर भी एक प्रकार का ऊतक है ।
  • Blood is also a type of tissue.

  • ऊतक शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम विशैट (Bichat) ने किया था ।
  • The word tissue was first used by Bichat.

  • रुधिर एवं कोशिकाओं के बीच रासायनिक आदान-प्रदान ऊतक द्रव के माध्यम से होता है ।
  • Chemical exchange between blood and cells occurs through tissue fluid.

  • ठोस अन्तरांगों जैसे- जिह्वा, किडनी, यकृत, तिल्ली आदि पर इपीथिलियम ऊतक का रक्षात्मक आवरण होता है ।
  • There is a protective covering of epithelial tissue on solid internal organs like tongue, kidney, liver, spleen etc.

  • त्वचा पर चोट लगने के बाद इसका पुनरुदभवन धनाकार उपकला के द्वारा होता है । 
  • After injury to the skin, its regeneration takes place through cuboidal epithelium.

  • एंडोथीलियम शल्की कोशिकाओं की बनी होती है ।
  • Endothelium is made of squamous cells.

  • मास्ट कोशिकाएँ संयोजी ऊतक में मिलती है ।
  • Mast cells are found in connective tissue.

  • स्नायु एवं कंडराएँ संयोजी ऊतक है।
  • Muscles and tendons are connective tissue.

  • कंकाल मीसोडर्मी होता है ।
  • The skeleton is mesoderm.

  • त्वचा को "Jack of All Trades” भी कहते है ।
  • Skin is also called “Jack of All Trades”.

  • काली त्वचा पर सूर्य कि पराबैंगनी किरणों का कम प्रभाव पड़ता है ।
  • The sun's ultraviolet rays have less effect on black skin.

  • मस्तिष्क, मेरुरज्जु और तंत्रिकाएँ सभी तंत्रिका ऊतकों कि बनी होती है ।
  • The brain, spinal cord and nerves are all made of nervous tissue.

  • ह्रदय पेशियाँ केवल हृदय भिति (Heart wall) में पाई जाती है ।
  • Cardiac muscles are found only in the heart wall.

  • ह्रदय पेशी में अत्यधिक मात्रा में माइटोकॉण्ड्रिया पाया जाता है ।
  • Mitochondria are found in abundance in heart muscle.

  • ह्रदय की पेशियों के संकुचन का नियंत्रण, तंत्रिका का तंत्र के नियंत्रण में न होकर स्वयं पेशियों के नियंत्रण में होता है ।
  • The contraction of the heart muscles is not controlled by the nervous system but by the muscles themselves.

  • पेशियों में लैक्टिक अम्ल की अधिक मात्रा में जमा होने से थकावट का अनुभव होता है।
  • Fatigue is experienced due to accumulation of excessive amount of lactic acid in the muscles.

  • पेशियाँ मानव शरीर का औसतन 40% से 50% भाग बनाती है ।
  • Muscles constitute on average 40% to 50% of the human body.

  • पेशी तंतु के आवरण को सार्कोलेमा एवं इसमें पाए जाने वाले द्रव को सार्कोप्लाज्मा कहा जाता है।
  • The covering of the muscle fiber is called sarcolemma and the fluid found in it is called sarcoplasm.

  • कंडरा पेशी को हड्डी से जोड़ती है ।
  • Tendon connects the muscle to the bone.

  • औतिकी(Histology) ऊतकों के अध्यन को कहते है ।
  • Histology is the study of tissues.

  • अंतर्वर्तीय उपकला ऊतक मूत्राशय तथा मूत्रवाहिनियों के भीतरी दीवार का निर्माण करते है ।
  • Interstitial epithelial tissue forms the inner wall of the bladder and ureters.

  • शरीर की विभिन्न क्रियाओं का नियंत्रण तथा नियमन तंत्रिका तंत्र ( Nervous system) द्वारा द्रुत गति से होता है ।
  • Various functions of the body are controlled and regulated rapidly by the nervous system.

  • मनुष्य की आँख म किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब दृष्टिपटल ( रेटिना) में बनता है ।
  • In the human eye, the image of an object is formed in the retina.

  • मनुष्य के आहार नाल में दो अवशोषी अंग सीकम एवं वर्मीफार्म एपेंडिक्स है।
  • The two absorptive organs in the alimentary canal of humans are cecum and vermiform appendix.

  • कार्बन मोनो-ऑक्ससाइड विषाक्तता रक्त की ऑक्सीजन के वहां क्षमता को प्रभावित करती है। 
  • Carbon monoxide poisoning affects the blood's ability to carry oxygen.

  • मुखगुहा का एंजाइम टायलिन (एमाइलेज) स्ट्रेच को माल्टोज में बदलता है । 
  • The oral enzyme tylin (amylase) converts sugar into maltose.

  • डायलिसिस, किडनी से संबंधित है । 
  • Dialysis is related to kidneys.

  • अग्न्याशय अंतः तथा बहिःस्रावी ग्रंथि है ।
  • Pancreas is an endocrine and exocrine gland.

  • वसा का पाचन आमाशय से प्रारंभ होता है ।
  • Fat digestion starts from the stomach.

  • कार्बोहाइड्रेट्स का पाचन मुखगुहा से प्रारंभ हो जाता है ।
  • Digestion of carbohydrates starts from the oral cavity.

  • अमाशय में कार्बोहाइड्रेट्स का पाचन नहीं होता है ।
  • Carbohydrates are not digested in the stomach.

  • नेत्रदान म कार्निया प्रयुक्त होता है ।
  • Cornea is used in eye donation.

  • गृहणी तथा छोटी आँत में क्षारीय माध्यम में कार्बोहाइड्रेट्स का पाचन होता है ।
  • Carbohydrates are digested in alkaline medium in the duodenum and small intestine.

  • प्रोटीन का पाचन आमाशय से होता है ।
  • Protein is digested in the stomach.

  • पेप्सिन एक एंजाइम है ।
  • Pepsin is an enzyme.

  • हिपेटिन नमक प्रोटीन का निर्माण यकृत में होता है ।
  • Hepatin salt protein is produced in the liver.

  • विटामिन A तथा D यकृत में संचित रहता है ।
  • Vitamin A and D are stored in the liver.

  • रक्त का थक्का जमने कल लिये आवश्यक विटामिन नेफ्थोक्विनोन (विटामिन K ) है । 
  • Naphthoquinone (Vitamin K) is an essential vitamin for blood clotting.

  • आमाशय में आक्सिंटिक कोशिकाओं से हाईड्रोक्लोरिक अम्ल का स्राव होता है । 
  • Hydrochloric acid is secreted from oxyntic cells in the stomach.

  • पाचन तंत्र के पित रस में कोलेस्ट्रॉल पाया जाता है ।
  • Cholesterol is found in the bile juice of the digestive system.

  • आमाश्य की दीवारों का पेशीय संकुचन पेरिस्टाल्सिस कहलाता है ।
  • The muscular contraction of the walls of the stomach is called peristalsis.

  • भूख तथा तृप्ति हाइपोथैल्मस के द्वारा नियंत्रित होता है ।
  • Hunger and satiety are controlled by the hypothalamus.

  • स्वस्थ मनुष्य में लगभग 5 से 2.0 लीटर आंतरिक रस का स्राव होता है । 
  • A healthy human being secretes about 5 to 2.0 liters of internal juice.

  • अग्न्याश्य द्वारा ट्रिप्सनोजन एंज़ाइन का स्रावण होता है ।
  • Trypsinogen is secreted by the pancreas.

  • इंसुलिन के अधिक स्रावण होने से हाइपोग्लाइसिमिया नमक रोग हो जाता है ।
  • Hypoglycemia occurs due to excessive secretion of insulin.

  • जठर रस (आमाशय) पाइलोरिक ग्रंथियों से स्रावित होता है ।
  • Gastric juice is secreted from the pyloric glands.

  • वसीय अम्ल तथा ग्लिसरॉल का अवशोषण लसीका कोशिका द्वारा होता है ।
  • Fatty acids and glycerol are absorbed by lymphocytes.

  • एंड्रोगैस्ट्रोन आमाश्यी स्रावण का अवरोधन करने वाला पदार्थ है ।
  • Androgastrone is a substance that inhibits gastric secretion.

  • लार का स्राव तंत्रिकीय नियंत्रण में होता है ।
  • The secretion of saliva is under nervous control.

  • जठरीय एवं अग्न्याशय स्राव रासायनिक एवं तंत्रिकीय उददीपन के द्वारा होता है ।
  • Gastric and pancreatic secretion occurs through chemical and neural stimulation.

  • ह्रदय गति को नियंत्रित करने में CO, रासायनिक पदार्थ की भूमिका होती है ।
  • CO, a chemical substance, plays a role in controlling heart rate.

  • रुधिर को वाहिनियों में जमने से हिपैरिन रोकता है ।
  • Heparin prevents blood from clotting in the vessels.

  • मानव शरीर में सबसे मजबूत पेशियाँ जबड़े की होती है ।
  • The strongest muscles in the human body are those of the jaw.

  • अकशेरुकी जंतुओं में खुला परिसंचरण तंत्र पाया जाता है ।
  • Open circulatory system is found in invertebrate animals.

  • ह्रदय की धड़कन (Heart Beat ) संकुचन एवं शिथिलन है । 
  • Heart beat is contraction and relaxation.

  • मस्तिष्क एक्टोडर्मी होता है ।
  • The brain is ectodermic.

  • R . B . C . की संख्या हीमोसाइटोमीटर यंत्र से ज्ञात की जाती है ।
  • R. B. C. The number is determined by hemocytometer instrument.

  • ल्यूटिनाइजिंग हार्मोन अण्डोत्सर्ग के लिये उतरदायी है ।
  • Luteinizing hormone is responsible for ovulation.

  • ह्रदय को रक्त पहुंचने का कार्य कोरोनरी धमनी करती है ।
  • The work of supplying blood to the heart is done by the coronary artery.

  • ह्रदय धड़कन के नियंत्रण में थायरॉक्सिन एवं एड्रीनेलिन हार्मोन की भूमिका होता है । 
  • Thyroxine and adrenaline hormones play a role in controlling heart beat.

  • श्वसन केंद्र मेडुला में स्थित होता है ।
  • The respiratory center is located in the medulla.

  • लसिका घाव भरने में सहायता करती है ।
  • Lymph helps in wound healing.

  • ह्रदय के विद्युत रासायनिक आवेग को इलेक्ट्रो - कार्डियोग्राम द्वारा मापा जाता है ।
  • The electrochemical impulses of the heart are measured by electrocardiogram.

  • रक्त दाब स्फिग्नोमेनोमीटर नामक उपकरण से मापा जाता है ।
  • Blood pressure is measured with a device called sphygmomanometer.

  • दाद रोग ट्राइकोफाइटान नामक कवक के कारण फैलता है। 
  • Ringworm disease is caused by a fungus called Trichophyton.

  • मायोपिया, नेत्र का दोष है ।
  • Myopia is a defect of the eye.

  • फीताकृमि का संक्रमण सूअर का अधपका माँस खाने से होता है ।
  • Tapeworm infection is caused by eating undercooked meat of pig.


  • गठिया रोग जोड़ों में यूरिक अम्ल के जमाव से होता है ।
  • Arthritis is caused by accumulation of uric acid in the joints.

  • बी.सी.जी. का अविष्कार यूरिन कालमेंट ने किया था ।
  • BCG It was invented by Urien Calment.

  • हाथी पाँव का कारक वऊचेरिया बैक्रोफ्टाई है ।
  • The cause of elephantiasis is Wuchereria bacroftai.

  • डेंगू वर एडीज इजिप्टी नामक मच्छर से फैलता है ।
  • Dengue is spread by a mosquito called Aedes aegypti.

  • पोलियो का विषाणु मेरुरज्जु के पृष्ठ श्रृंगो के ऊतक को नष्ट करता है ।
  • The polio virus destroys the tissue of the dorsal horns of the spinal cord.

  • हेपेटाइटिस के लिये गामा ग्लोबुलीन नामक इंजेक्शन लगाया जाता है ।
  • An injection called gamma globulin is given for hepatitis.

  • डायरिया पाचन तंत्र को प्रभावित करने वाला प्रोटोजोआ जन्य रोग है ।
  • Diarrhea is a protozoan disease affecting the digestive system.

  • स्लीपिंग सिकनेस सी-सी मक्खी द्वारा फैलता है । 
  • Sleeping sickness is spread by the tsetse fly.

  • प्लाज्मोडियम फाल्सीपेरम मलेरिया परजीवी से होता है । 
  • Malaria is caused by the Plasmodium falciparum parasite.

  • मलेरिया परजीवी को खोज ए० लेबेरॉन ने की थी ।
  • Malaria parasite was discovered by A. LeBaron.

  • फाइलेरिया में मनुष्य की लसिका ग्रंथि प्रभावित होती है ।
  • In filariasis the human lymph nodes are affected.

  • कुनैन नमक मलेरिया की दवा सिनकोना के पौधे से प्राप्त होती है ।
  • Quinine salt, the malaria drug, is obtained from the Cinchona plant.

  • भारत में हेपेटाइटिस - बी रोगियों की संख्या अधिकतम है ।
  • India has the maximum number of Hepatitis B patients.

  • एस्पिरिन तथा पेन्टाजोसिन नमक औषधियों विलो (Willow ) से प्राप्त की जाती है ।
  • Aspirin and pentazocine salt medicines are obtained from willow.

  • कैंसर उपचार के लिये कोबाल्ट 60 रेडियोधर्मी तत्व का बहुतायत प्रयोग किया जाता है। 
  • Cobalt 60 radioactive element is used extensively for cancer treatment.

  • कैंसर कोशिकाएं उत्तपन करने के लिये आन्कोजीन्स जिम्मेदार माना जाता है ।
  • Oncogenes are considered responsible for producing cancer cells.

  • रक्त कैंसर को ल्यूकीमिया कहा जाता है ।
  • Blood cancer is called leukemia.

  • इंसुलिन का स्त्रावण अग्न्याशय ग्रंथि से होता है ।
  • Insulin is secreted from the pancreas gland.

  • अस्थि तथा त्वचा कैंसर सार्कोमा समूह के प्रकार का कैंसर है।
  • Bone and skin cancer is a type of cancer in the sarcoma group.

  • पेयजल में नाइट्रेट की अधिक मात्रा होने से ब्लू बेबी सिंड्रोम नामक रोग होता है ।
  • Excessive amount of nitrate in drinking water causes a disease called Blue Baby Syndrome.

  • कुनैन दवा सिनकोना नामक वृक्ष की छाल से प्राप्त की जाती है ।
  • Quinine medicine is obtained from the bark of a tree called Cinchona.

  • रोबर्ट कोच ने प्रमाणित किया की पशुओं में होने वाला एंथ्रेक्स रोग सक्ष्मजीवी जीवाणुओं द्वारा होता है ।
  • Robert Koch proved that anthrax disease in animals is caused by microorganisms.

  • हिप्पोक्रेट्स को औषधि विज्ञान का पिता कहा जाता है ।
  • Hippocrates is called the father of medicine.

  • स्वाइन फ्लू नामक रोग फैलाने वाले वायरस का नाम इन्फ्लून्जा HN, है |
  • The name of the virus that causes swine flu is Influenza HN.

  • लौहतत्व (आयरन) की कमी के कारण रक्ताल्पता (एनीमिया) होता है । 
  • Anemia occurs due to iron deficiency.

  • आयोडीन की कमी से गलघोंटू (ग्वायटर) बीमारी होती है ।
  • Iodine deficiency causes goiter disease.

  • " इम्यूनोलॉजी' के जनक एडवर्ड जेनर है ।
  • The father of "Immunology" is Edward Jenner.

  • सूरजमुखी तेल ह्रदय रोगियों के लिये उपयुक्त होता है ।
  • Sunflower oil is suitable for heart patients.

  • ज्वर में रक्त कणिकाओं में सुजम आ जाती है ।
  • In fever the blood corpuscles become swollen.

  • जापानी इंसेफेलाइटिस एक विषाणु जनित (Viral ) रोग है ।
  • Japanese encephalitis is a viral disease.

  • एडवर्ड जेनर ने चेचक के टीके की खोज की ।
  • Edward Jenner discovered the smallpox vaccine.

  • कैंसर कोशिकाओं के अनियंत्रित विभाजन के कारण होता है ।
  • Cancer is caused by uncontrolled division of cells.

  • हेपेटाइटिस, यकृत की बीमारी है, जो विषाणुओं द्वारा होती है ।
  • Hepatitis is a liver disease caused by viruses.

  • मानव शरीर को कार्बोहाइड्रेट चावल, मक्का, चीनी थता शकरकंद से प्राप्त होता है ।
  • The human body gets carbohydrates from rice, corn, sugar and sweet potatoes.

  • भारत में राष्ट्रिय मलेरिया नियंत्रण योजना (NMCP) का आरंभ 1953 में हुआ ।
  • National Malaria Control Plan (NMCP) was started in India in 1953.

  • इटाई - इटाई रोग का कारक कैडमियम है ।
  • Cadmium is the cause of Itai-Itai disease.

  • MRI तकनीक में शरीर का विस्तृत प्रतिबिंब पाने के लिये चुम्बकीय क्षेत्र एवं रेडियो तरंगो का इस्तेमाल किया जाता है ।
  • In MRI technology, magnetic fields and radio waves are used to get detailed images of the body.

  • पोलियो एक विषाणु जनित रोग है ।
  • Polio is a viral disease.

  • रिफैम्पिसिन नामक दवा, टीबी रोग में प्रयुक्त होता है ।
  • A medicine called Rifampicin is used in TB disease.

  • किसी जीव के किसी लक्षण विशेष के परिवर्द्धन को जीन नियंत्रित करता है ।
  • Genes control the development of a particular characteristic of an organism.

  • वंशागति का भौतिक आधार क्रोमोसोम को खा जाता है ।
  • The physical basis of inheritance eats away at the chromosomes.

  • "Orgin of species ” नमक पुस्तक के लेखक चार्ल्स डार्विन हैं ।
  • The author of the book “Origin of species” is Charles Darwin.

  • प्राकृतिक वरण के सिद्धांत के प्रतिपादक चार्ल्स डार्विन हैं ।
  • The propounder of the theory of natural selection is Charles Darwin.

  • श्लीडन तथा श्वेन ने कोशिका सिद्धांत के मत का प्रतिपादन किया था ।
  • Schleiden and Schwenn propounded the idea of cell theory.

  • वंशागति के क्रोमोसोम सिद्धांत का प्रतिपादन वाल्टर सटन ने किया था ।
  • The chromosome theory of inheritance was propounded by Walter Sutton.

  • लिंग - सहलग्नता की खोज H मार्गन ने की थी ।
  • Sex-linked relationship was discovered by H Morgan.

  • संरचनात्मक जीन अवधारणा में प्रचालक, वर्द्धक एवं नियामक जीन होता हैं ।
  • The structural gene concept consists of operator, enhancer and regulatory genes.

  • मेंडल के नियम का अपवाद सहलग्नता है ।
  • The exception to Mendel's law is linkage.

  • हीमोफीलिया, सिकल सैल अनीमिया तथा थैलेसिमिया एक उत्परिवर्ती जीन के कारण होने वाली बीमारियाँ है.
  • Hemophilia, sickle cell anemia and thalassemia are diseases caused by a mutant gene.

  • क्रोमोसोम की संरचना डी० एन० ए० एवं प्रोटीन से होती है ।
  • Chromosomes are composed of DNA and protein.

  • "एक जीन एक एंजाइम " सिद्धांत के प्रतिपादक बीडिल एवं टैटम थे ।
  • The proponents of the theory of "one gene, one enzyme" were Beadle and Tatum.

  • NDRI करनाल (हरियाणा) के वैज्ञानिकों के भैंस का दूसरा क्लोन विकसित किया है।
  • Scientists of NDRI Karnal (Haryana) have developed the second clone of buffalo.

  • शरीर रचना के क्रस्टेशियन्स वर्गीकरण में लॉबस्टर संबद्ध होता है ।
  • Lobster belongs to the crustaceans classification of body structure.

  • जैव विकास में उत्परिवर्तनों का महत्व आनुवंशिक विभिन्नताएँ है ।
  • Importance of mutations in biological evolution is genetic variation.

  • अनुवांशिक एवं विकासीय परिवर्तनों की संभावना उन जीव - जातियों में अधिक होती है, जिनमें द्वि – विभाजन द्वारा प्रजनन होता है ।
  • The possibility of genetic and evolutionary changes is greater in those species in which reproduction occurs through binary division.

  • जीन शब्द W. L जोहैनसन बने ने दिया था ।
  • The word gene was coined by W. L. Johanson Bane.

  • प्रोटीन अणुओं का अमीनों अम्ल कर्म जीन द्वारा नियंत्रित होता है ।
  • The amino acid content of protein molecules is controlled by genes.

  • सर्वप्रथम कृत्रिम जीन का प्रयोगशाला में संश्लेषण डॉ० हरगोविंद खुराना ने किया था ।
  • The first artificial gene was synthesized in the laboratory by Dr. Hargobind Khurana.

  • ग्रेगर मेंडल ने आनुवंशिकता पर अध्ययन 19वीं शताब्दी में किया ।
  • Gregor Mendel studied heredity in the 19th century.

  • चार्ल्स डार्विन की पुस्तक ऑन ओरिजिन ऑफ स्पीसीज 1859 ई० में प्रकाशित हुई थी ।
  • Charles Darwin's book On the Origin of Species was published in 1859.

  • डार्विनवाद की सबसे बड़ी विभिन्ताओं की उत्पति एवं कारणों की व्यखिया का आभाव सबसे बड़ी कमी थी ।
  • The biggest shortcoming of Darwinism was the lack of explanation of the origin and causes of the greatest variations.

  • जीवन संघर्ष में योग्यतम की उतरजीविता सिद्धांत चार्ल्स डार्विन एवं आल्फ्रेड रसेल वैलेस से संबंधित है ।
  • The theory of survival of the fittest in the struggle for life is related to Charles Darwin and Alfred Russel Wallace.

  • क्रोमोसोम कम्प्लेक्स में पाए जाने वाले अनुवांशिक पदार्थ को जीनोम कहते है ।
  • The genetic material found in the chromosome complex is called genome.

  • ऐनिलिडा तथा आर्थोपोडा संघ का संयोजक जंतु परिपेटस है ।
  • The connecting animal of Annelida and Arthropoda phylum is Peripatus.

  • जैव विकास के कर्म में सरीसृप से उड़ने वाले प्रथम पक्षी आर्कियोप्टेरिक्स का विकास जुरैसिक काल में हुआ था ।
  • In the course of biological evolution, the first flying bird, Archeopteryx, evolved from a reptile in the Jurassic period.

  • मेंडल ने आनुवंशिकी संबंधी अपने प्रयोग मटर के पौधे (गार्डन पी) पर किये ।
  • Mendel conducted his genetics experiments on the pea plant (garden pea).

  • ग्रेगर जॉन मेंडल को ” अनुवांशिकी का जनक " खा जाता है ।
  • Gregor calls John Mendel the “Father of Genetics”.

  • पटाऊ सिन्ड्रोम क्रोमोसोम संख्या - 13 की ट्राइसोमि (Trisomy ) के कारण होता है ।
  • Patau syndrome is caused by trisomy of chromosome number 13.

  • वर्णाधता को लाल - हरा अंधापन भी कहा जाता है । 
  • Color blindness is also called red-green blindness.

  • हिमोफिलया को रक्त स्रवण रोग भी कहा जाता है
  • Hemophilia is also called bleeding disease

Post a Comment

0 Comments

Close Menu