Human Disease Question (मानव बीमारी सम्बंधित प्रश्न) 32
आँखों की दूर दृष्टि बीमारी किसके कारण से होती है ?
What causes farsightedness of the eyes?
1. नेत्र गोलक के छोटा होने से / narrowing of the eyeball
2. पुतली के फैलने से / narrowing of the eyeball
3. रेटिना के छोटा होने से / narrowing of the eyeball
4. उपर्युक्त में कोई नही / none of the above
Answer :-
Option 1 : नेत्र गोलक के छोटा होने से
Detailed Below:
- हाइपरमेट्रोपिया या हाइपरोपिया आंख को दूर की वस्तुओं को स्पष्ट रूप से देखता है लेकिन पास की वस्तुओं को नहीं। यह तब होता है जब नेत्र लेंस की फोकस दूरी बहुत अधिक हो जाती है और नेत्रगोलक छोटा हो जाता है।
- इसे उत्तल आकार के चश्मे या लेंस की सहायता से ठीक किया जा सकता है
- हाइपरमेट्रोपिया दृष्टि का एक दोष है जिसके कारण प्रकाश की किरणों को रेटिना पर केंद्रित करना असंभव हो जाता है लेकिन इसके पीछे। इस दोष का मुख्य कारण
- आंखों की अपर्याप्त लंबाई है। बहुत से लोग बिना जाने ही हाइपरमेट्रोपिया से पीड़ित
- हो जाते हैं क्योंकि आंख अपने आप इस दोष की भरपाई कर देती है।
• हाइपरमेट्रोपिया दोष के कारण :
- हाइपरोपिया वाली आँख में, आँख में प्रवेश करने वाली प्रकाश की किरणें सीधे रेटिना पर फ़ोकस करने के बजाय, रेटिना के पीछे फ़ोकस करती हैं। आम तौर पर ऐसा इसलिए होता है क्योंकि दूरदृष्टि-दोष से ग्रस्त व्यक्ति का नेत्र-गोलक (आई बॉल) सामान्य से छोटा होता है।
• हाइपरमेट्रोपिया के दोष का सुधार:
More Questions -
No comments:
Post a Comment