Ad Code

Responsive Advertisement

TOP-10 PHYSICS MCQ / HEAT & TEMPERATURE - 04 / GS QUIZ

    

  TOP-10  PHYSICS MCQ'S / HEAT & TEMPERATURE-04

                                 PHYSICS QUIZ / भौतिकी क्विज़





1. निम्न में से किसमें संवहन होता है?
1. Which of the following convection occurs?
[A] केवल ठोसों और द्रवों में / Only in solids and liquids
[B] केवल द्रवों और गैसों में / Only in liquids and gases
[C] केवल गैसों और ठोसों में / Only in gases and solids
[D] ठोसों, द्रवों तथा गैसों में / Solids, liquids and gases
... The Correct Answer is: [B]
Details: किसी तरल पदार्थ अथवा गैस में स्वयं अणुओं के स्थानांतरण द्वारा एक भाग से दूसरे भाग में होने वाले ऊर्जा के संचार को | संवहन कहते हैं। संवहन प्रक्रिया ठोसों में नहीं होती।



2. क्रायोजेनिक किससे सम्बन्धित विज्ञान है?
2. Cryogenic is related to?
[A] उच्च तापमान / High temperature
[B] निम्न तापमान / Low temperature
[C] घर्षण और टूट-फूट / Friction and wear and tear
[D] क्रिस्टलों की वृद्धि / Growth of crystals
... The Correct Answer is: [B]
Details: क्रायोजेनिक इंजन निम्न तापमान पर कार्य करता है। इसका प्रयोग सामान्यतः अधिक ऊँचाई तक प्रक्षेपित अंतरिक्षयानों में किया जाता है।



3. बहुत उच्च तापमान को मापने के लिए हम प्रयोग करते है?
3. To measure very high temperature we use?
[A] मर्करी तापमापी / Mercury thermometer
[B] प्लेटिनम प्रतिरोध तापमापी / Platinum resistance thermometer
[C] ताप-वैद्युत उत्तापमापी / Thermal electrometer
[D] उपर्युक्त में से कोई भी नहीं / None of the above
... The Correct Answer is: [C]
Details: बहुत उच्च तापमान को मापने के लिए ताप-वैद्युत उत्तापमापी का प्रयोग किया जाता है। द्रव तापमापी द्वारा-30°C से 350°C तक, गैस तापमापी द्वारा 500°C तक, प्लैटिनम प्रतिरोध तापमापी द्वारा 200°C से 1200°C तक एवं ताप-वैद्युत उत्तापमापी द्वारा -200 से | 1600°C तक ताप मापा जा सकता है।



4. शीतकाल में एक मोटी कमीज की अपेक्षा दो पतली कमीजें हमें अधिक गरम क्यों रख सकती हैं?
4. Why can two thin shirts keep us warmer than one thick shirt in winter?
[A] दो पतली कमीजें अधिक मोटी हो जाती हैं, अतः ऊष्मा के संचरण को रोकती हैं / Two thin shirts become thicker, thus preventing heat transmission
[B] दो कमीजों के बीच वायु की परत सुचालक के रूप में काम करती है। / The air layer between the two  shirts acts as a conductor
[C] दो कमीजों के बीच वायु की परत रोधी माध्यम के रूप में काम करती है / The air layer between the  two shirts acts as an anti-medium
[D] ऊष्मा का विकिरण नहीं होता / Heat does not radiate
... The Correct Answer is: [C]
Details: शीतकाल में एक मोटी कमीज की अपेक्षा दो पतली कमीजें हमें अधिक गरम रख सकती हैं क्योंकि दो कमीजों के बीच वायु की परत रोधी माध्यम के रूप में काम करती है। वायु ऊष्मा का कुचालक होता है।



5. ईंट के बने भवनों की तुलना में कच्ची मिट्टी के मकान ग्रीष्म में ठण्डे और शीतकाल में अधिक गर्म होने का कारण है
5. Raw clay houses are colder in summer and warmer in winters than brick buildings.
[A] कच्ची मिट्टी अच्छी चालक है / Raw soil is a good conductor
[B] कच्ची मिट्टी बुरी चालक है / Raw soil is a bad driver
[C] कच्ची मिट्टी कम ऊष्मा रोधी है / Raw soil is less heat resistant
[D] जल-वाष्पन से गर्मियों में ठण्डक और छिद्रों में आने वाली धूप के कारण सर्दियों में गर्म हो जाती है / It becomes hot in winter due to cold water in the summer due to evaporation and sunlight coming in the holes.
... The Correct Answer is: [B]
Details: कच्ची मिट्टी ऊष्मा की बुरी चालक है। गर्मियों के दिनों में इससे बनने  वाले घर ठण्डे रहते हैं क्योंकि बाहर का तापमान अन्दर के तापमान से अधिक होता है और मिट्टी ऊष्मा का कोई आदान-प्रदान नहीं होने देती। इसी प्रकार जाड़े में कमरे का ताप बाहरी से अधिक होता है, जो बाहर नहीं जा पाता तथा कमरे में गर्मी बनी रहती है।



6. जब गरम पानी को अपेक्षतया अधिक तप्त गिलास के ऊपर छिड़का जाता है, तो वह टूट जाता हैं इसका क्या कारण है?
6. When hot water is sprinkled on top of relatively hot glass, it breaks, what is the reason for this?
[A] अचानक ही गिलास विस्तारित हो जाता है / Suddenly the glass expands
[B] अचानक ही गिलास संकुचित हो जाता है / Suddenly the glass becomes compressed
[C] जल वाष्पित हो जाता है / water evaporates
[D] गिलास रासायनिक रूप से जल के साथ प्रतिकृत होता है / The glass is chemically repulsed with water.
... The Correct Answer is: [B]
Details: अधिक तप्त गिलास की भीतरी तथा बाहरी दोनों सतहें विस्तारित रहती हैं परन्तु उस पर अपेक्षाकृत कम गरम पानी छिड़कने पर उसकी बाहरी सतह अचानक संकुचित हो जाती है, जबकि भीतरी सतह विस्तारित ही रहती है क्योंकि कांच ऊष्मा का कुचालक है, अतः गिलास टूट जाता है।



7. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ ऊष्मा का सुचालक है, परन्तु विद्युत का कुचालक है?
7. Which of the following is a conductor of heat, but a conductor of electricity?
[A] सेलुलॉइड कान / celluloid ear
[B] रबड़ / rubber
[C] एस्बेस्टॉस / Asbestos
[D] अभ्रक / Asbestos
... The Correct Answer is: [D]
Details: अभ्रक के उत्पादन में भारत का स्थान विश्व में प्रथम है। अभ्रक ऊष्मा का सुचालक तथा विद्युत का कुचालक होता है।



8. एक निर्वात् मार्जक भाप के अंतर-नियम के अनुसार कार्य करता है। चंद्र में वह कैसे कार्य करेगा?
8. A vacuum cleaner works according to the steam law. How will he work on the moon?
[A] पृथ्वी के समान ही कुशल रूप से कार्य करेगा / Will function efficiently as the Earth
[B] कार्य नहीं करेगा / will not work
[C] कम कुशलता से कार्य करेगा / will work less efficiently
[D] अधिक कुशलता से कार्य करेगा जाल / The net will work more efficiently
... The Correct Answer is: [B]
Details: बद्रमा पर वायुमंडल अनुपस्थित होने के कारण निर्वात मार्जक भाप के अंतर-नियम के अनुसार कार्य नहीं करेगा।



9. निम्नोक्त में से ध्वनि का वेग सर्वाधिक किसमें होता है?
9. Which of the following is the velocity of sound most?
[A] जल / Water
[B] वायु / Air
[C] इस्पात / Iron
[D] लकड़ी / Wood
... The Correct Answer is: [C]
Details: यांत्रिक अनुदैर्ध्य तरंगें अथवा ध्वनि ठोस, द्रव तथा गैस तीनों प्रकार के माध्यम में संचारित हो सकती हैं तथा किसी माध्यम में अनुदैर्ध्य तरंगों की चाल माध्यम की प्रत्यास्थता तथा जड़त्व पर निर्भर करती है, तरंग के आयाम अथवा रूप पर नहीं। ध्वनि का वेग सबसे ज्यादा ठोस में फिर द्रव में तथा सबसे कम गैस में होता हैं। इस्पात में ध्वनि का वेग सर्वाधिक होता है।



10. लम्बी दूरी के बेतार संचार के लिए अपेक्षित तरंगें हैं
10. Waves required for long-distance wireless communication are
[A] अवरक्त किरणें / Infrared rays
[B] पराबैंगनी किरणें / Ultraviolet rays
[C] रेडियो तरंगे / Radio waves
[D] उसूक्ष्म तरंगे / Micro waves
... The Correct Answer is: [C]
Details: लम्बी दूरी के बेतार संचार के लिए रेडियो-तरंगे उपयोग में लायी जाती हैं।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu