PHYSICS QUIZ / LIGHT-01
1. निम्नलिखित में से प्रकाश का रंग किससे सम्बन्धित है?
1. Which of the following is related to the colour of light?
Details: प्रकाश का रंग आवृत्ति से सम्बन्धित होता है। बैंगनी रंग के प्रकाश की आवृत्ति सबसे अधिक व लाल रंग के प्रकाश की आवृत्ति सबसे कम होती है। इसीलिए बैंगनी रंग का प्रकीर्णन सबसे अधिक और लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है। "
2. एक संहत चक्रिका (Compact disc-CD) दत्त सामग्री मापन की कौन-सी प्रणाली है?
2. Which system of measurement is a compact disc-CD?
Details: एक संहत चक्रिका (Compact disc-CD) दत्त सामग्री प्रकाशीय | भण्डारण प्रणाली होती है। "
3. प्रकाश वोल्टीय सेल के प्रयोग से और ऊर्जा का रूपांतरण करने से निम्नलिखित में से किसका उत्पादन होता है?
3. Which of the following is produced using light voltaic cells and converting energy?
Details: प्रकाश वोल्टीय सेल के प्रयोग से सौर ऊर्जा का रूपांतरण करने से विद्युत ऊर्जा का उत्पादन होता है। "
4. किसी मनुष्य के लिए स्वच्छ हवा की कितनी मात्रा आवश्यक है?
4. What is the amount of clean air required for a human being?
Details: किसी मनुष्य के लिए स्वच्छ हवा की 1000 घन फुट वायु प्रत्येक | 10 सेकण्ड में आवश्यक होती है। "
5. 'प्रिज्म' में प्रकाश के विभिन्न रंगो का विभाजन होता है
5. 'Prism' divides various colors of light
Details: प्रिज्म में प्रकाश के विभिन्न रंगों का विभाजन प्रकाश के अपवर्तन के कारण होता है। प्रिज्म द्वारा विभाजित प्रकाश के विभिन्न रंगों का समूह स्पेक्ट्रम (Spectrum) कहलाता है। "
6. प्रिज्म से गुजारने पर प्रकाश का कौन-सा रंग सबसेअधिक विचलन दर्शाता है?
6. Which colour of light is most visible when passing through a prism Indicates deviation?
Details: प्रिज्म से गुजारने पर दृश्य प्रकाश के रंगों में जिस रंग की तरंग की सबसे कम होगी वह सबसे अधिक विचलन दर्शाएगा। अतः बैंगनी रंग सबसे अधिक जबकि लाल रंग सबसे कम विचलन दर्शाता है। "
7. दृश्य प्रदर्शन इकाई में प्राथमिक रंग होते हैं
7. The visual display unit has primary colors.
Details: चाक्षुष प्रदर्श एकक (Visual Display Unit) में प्राथमिक रंग लाल, हरा तथा नीला होता है। "
8. 'ल्यूमेन' एकक है
8. 'Lumen' unit
Details: ल्यूमेन 'ज्योति फ्लक्स' (Luminous Flux) का SI मात्रक है। "
9. श्वेत प्रकाश कितने रंगों का मिश्रण होता है?
9. How many colours does a white light mix?
Details: श्वेत प्रकाश सात रंगों का मिश्रण होता है। जिसमें बैंगनी, जामुनी, नीला, हरा, पीला, नारंगी एवं लाल रंग होता है। "
10. ऑप्टिक फाइबर का प्रयोग कहाँ होता है?
10. Where is optic fibre used?
Details: एन्डोस्कोपी में आप्टिक फाइबर का प्रयोग किया जाता है "
11. आँख में वर्णदर्शन (कलर विजन) निम्नलिखित में से किसकी मौजूदगी से प्रभावित होता है
11. Which of the following is the colour vision in the eye is affected by the presence
Details: आँख में वर्णदर्शन (Colour vision) शंकु (Cone) की उपस्थिति से प्रभावित होता है "
12. किसी द्रव के पृष्ठ तनाव (Surface tension) का कारण है
12. The surface tension of fluid is due to
Details: किसी द्रव में पृष्ठ तनाव का कारण यह है कि उसके अणुओं के मध्य ससंजक बल कार्य करता है। एक पदार्थ के अणुओं के मध्य कार्य करने वाला आकर्षण बल ससंजक बल कहलाता है। "
13. पृष्ठ तनाव किसके कारण पैदा होता है?
13. What causes page stress?
Details: एक ही पदार्थ के अणुओं के बीच लगने वाले बल को ससंजक वल कहते हैं। द्रव के भीतर का अणु ससंजक बल के कारण ही पृष्ठ तनाव पैदा करता है। "
14. परमाणु घड़ी निम्नलिखित में से किसके संक्रमण (ट्रांजिशन) पर आधारित होती है?
14. Atomic clock transition of which of the following Is based on
Details: परमाणु घड़ी सीजियम संक्रमण (ट्रांजिशन) पर आधारित होती है। "
15. अवतल लेन्स से हमेशा निम्नलिखित में से कौन सा प्रतिबिम्ब बनता है?
15. Which of the following image always follows from concave lens Is made?
Details: अवतल लेन्स से प्रतिबिम्ब हमेशा वस्तु की ओर लेन्स तथा फोकस के बीच बनता हैं। यह आभासी, सीधा तथा वस्तु से छोटा होता है। "
16. किसी वस्तु का आवर्धित और आभासी प्रतिबिम्ब प्राप्त करने के लिए प्रयोग किया जाता है
16. To obtain a magnified and virtual image of an object is used for
Details: किसी वस्तु का आवर्धित और आभासी प्रतिबिम्ब प्राप्त करने के लिए अवतल दर्पण (Concave mirror) प्रयोग किया जाता है। "
17. निम्न में से कौन-सा सदा उस वस्तु की छोटी छवि बनाएगा जो उसके सामने रखी जाए?
17. Which of the following will always make a small image of that object Who should be put in front of him?
Details: उत्तल दर्पण द्वारा काफी बड़े क्षेत्र की वस्तुओं का प्रतिबिम्ब एक छोटे से क्षेत्र में बन जाता है। इस कारण उत्तल लेंस अपने सामने रखी गयी वस्तु का छोटा प्रतिबिंब बनायेगा। "
18. सूर्य की ऊर्जा का स्रोत किस प्रक्रिया में निहित है?
18. In which process is the source of the sun's energy?
Details: सूर्य की अपार ऊर्जा का स्रोत नाभिकीय फ्यूजन की प्रक्रिया में निहित है। "
19. आवर्धक लेन्स क्या होता है?
19. What is a magnifying lens?
Details: अल्प फोकस दूरी सहित उत्तल लेन्स को आवर्धक लेन्स कहते है। उत्तल या अभिसारी लेंस आवर्धक लेंस के रूप में काम करता है। "
20. पआवर्धक लेंस वास्तव में क्या होता है?
20. What exactly is a magnifying lens?
Details: "
ffffffffff
nice
ReplyDelete