Ad Code

Responsive Advertisement

TOP-10 CHEMISTRY MCQ .... SET-01 / General Science

TOP-10 CHEMISTRY MCQ'S / टॉप-10 रसायन विज्ञान MCQ'S






1. सभी एसिड के लिए आम तत्व है?
1. What is the common element for all acids?
A) Hydrogen / हायड्रोजन
B) Ayodin / आयोडिन
C) Clorin / क्लोरीन
D) Bromine / ब्रोमिन
... Answer is A)
सभी एसिड के लिए आम तत्व हाइड्रोजन ही है। हायड्रोजन आवर्त सारणी का प्रथम तत्व है एवं हल्का भी । हायड्रोजन पूरे आवर्त सारणी का एकमात्र तत्व है, जिसमे सिर्फ एक प्रोटॉन होता है। हाइड्रोजन के खोजकर्ता - हेनरी कैवेंडिश है। नोट:- किसी भी एसिड का PH मान 7 से कम होता है।



2. आधुनिक आवर्त सारणी में समान वर्ग के तत्वों में समान .......... होता है। ?
2. In the modern periodic table elements of the same class have the same …….?
A) संयोजी इलेक्ट्रॉन / Valence electrons
B) परमाणु क्रमांक / Atomic number
C) परमाणु भार / Atomic mass
D) परमाणु त्रिज्या /Atomic radius
... Answer is A)
● आधुनिक आवर्त सारणी में समान वर्ग के तत्वों में समान संयोजी इलेक्ट्रान होता है। ● किसी भी परमाणु की बह्यतम कच्छा में उपस्थित इलेक्ट्रान को संयोजी इलेक्ट्रान कहते हैं। ● किसी भी परमाणु के भीतरी कच्छाओ में उपस्थित इलेक्ट्रान को कोर इलेक्ट्रान कहते हैं। ● कच्छाओ एवं उपकछाओ में इलेक्ट्रान के वितरण को परमाणु का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास कहा जाता हैं। ● संयोजी इलेक्ट्रान की ऊर्जा परमाणु में उपस्थित अन्य एलक्ट्रोनो की अपेक्षा अधिक होती हैं। ● किसी तत्व के परमाणु के संयोजी इलेक्ट्रान द्वारा उस तत्व की संयोजी निर्धारित होती हैं। ● रासायनिक अभिक्रिया में परमाणु के संयोजी इलेक्ट्रान ही भाग लेते है।



3. पऑक्सीजन अभिक्रिया जो गर्मी औऱ प्रकाश पैदा करता है वह है ?
3. The oxygen reaction that produces heat and light is
A) उदासिन / Uddin
B) दहन / Combustion
C) उष्मशोषी / Endothermic
D) उष्मछेपी / Incandescent
... Answer is B)
दहन वह रासायनिक अभिक्रिया जो गर्मी औऱ प्रकाश पैदा करता है, दहन एक ऑक्सिकरण अभिक्रिया है। जिस न्यूनतम ताप पर कोई पदार्थ जलना शुरू करता है उसे उस पदार्थ का पोषक कहते है। सभी दहन क्रियाएँ ऑक्सिकरण क्रिया होती है, लेकिन सभी ऑक्सिकरण क्रियाएँ दहन नही होती है। Co2 दहन के अपोषक है। हैड्रोजेन का उष्मीय मां सबसे अधिक होता है।



4. कौन-सा धातु ऑक्ससाइड एक उभयधर्मी( अम्फोटेरिक ) ऑक्ससाइड हैं ?
4. Which metal oxides are amphoteric oxides?
A) Sodium / सोडियम
B) Potassium / पोटासियम
C) Aluminum / अलुमिनियम
D) Iron / लोहा
... Answer is C)
● Al नाइट्रोजन के साथ प्रतिक्रिया कर अलुमिनियम नाइट्राइड बनाता है। ● यह अघातवर्ध्य तथा तन्य धातु है। ● यह तनु सल्फ्यूरिक अम्ल के साथ धीरे-धीरे प्रतिक्रिया कर हाइड्रोजन गैस बनाता है।



5. आवर्त तालिका में किसी तत्व के गुणधर्म .......... पर निर्भर करते हैं।
5. The properties of an element in the periodic table depend on ..........?
A) परमाणु भार / Atomic mass
B) प्रोटॉनों की संख्या / Number of protons
C) परमाण्विक आकार / atomic size
D) परमाणु संख्या / Atomic number
... Answer is D)
● परमाणु संख्या तत्व के मौलिक गुण है, सबसे स्थायी और सबसे महत्वपूर्ण विशेषता है। ● मोसले ने 1913 ई० में परमाणु संख्या को किसी तत्व का आधारभूत तत्व को प्रमाणित किया। ● मेंडलीव ने परमाणु भार को आधार बनाया था।



6. आधुनिक आवर्त सारणी के, किस आवर्त में लैन्थेनम और एक्टीनियम होते है ?
6. In the modern periodic table, in which period lanthanum and actinium are present?
A) 3 OR 4
B) 5 OR 6
C) 6 OR 7
D) 4 OR 5
... Answer is D)
Details Not Available...



7. सफ़ेद फास्फोरस को किसमे संग्रहित किया जाता है ?
7. What is white phosphorus stored in?
A) Hydrogen / हाइड्रोजन
B) Alcohol / शराब
C) Oxygen / ोक्सीसिजन
D) Water / पानी
... Answer is D)
श्वेत फास्फोरस को ठंढे पानी पे रखा जाया है यदि बायुमण्डल का तापमान 35 डिग्री से ऊपर पर जाने पर ये स्वतः जल जाता है | इसे प्रकाश में छोड़ने से पीला हो जाता है इसलिए इसे पीला फास्फोरस भी कहते है | इसमें लहसून जैसा गंध होता है



8. फिटकिरी किसका एक उदहारण हैं ?
8. Alum is an example of?
A) एकल लवण
B) फ्लेक साल्ट
C) टेबल साल्ट
D) द्विक लवण
... Answer is D)
Details Not Available...



9. बेकिंग पाउडर के संबंध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है
9. Which one of the following statements regarding baking powder is NOT correct?
A) It is a mixture / यह एक मिश्रण हैं
B) It forms bubbles in a wet mixture /यह आद्र मिश्रण में बुलबुले बनता हैं
C) It can be used instead of using yeast / इसका उपयोग खमीर (यीस्ट) के स्थान पर किया जा सकता है
D) It does not contain sodium bicarbonate / इनमें सोडियम बाईकार्बोनेट नहीं होता है
... Answer is D)
Details Not Available...



10. श्वेत फास्फोरस अँधेरे में किस कारण से दीप्त होता है
10. White Phosphorus glows in the dark due to?
A) Amorphous character / अक्रिस्टलीय अभिलच्छन
B) High ignition temprature / उच्च ज्वलन-ताप
C) The good conducting property of electricity / बिजली का अच्छा संचालन गुण
D) Slow oxidation temperature / मंद ऑक्सीकरण
... Answer is B)
Details Not Available...

Post a Comment

0 Comments

Close Menu