Ad Code

Responsive Advertisement

मात्रक एवं उनकी इकाई / units and their units / Detailed Topic

भौतिक विज्ञान

भौतिकी प्राकृतिक विज्ञान की वह शाखा है जिसमें द्रव्य (matter) तथा ऊर्जा ( energy) और उसकी परस्पर क्रियाओं का अध्ययन होता है। भौतिकी प्राकृतिक जगत का मूल विज्ञान है, क्योंकि विज्ञान की अन्य शाखाओं का विकास भौतिकी के ज्ञान पर बहुत हद तक निर्भर करता है।

1. मात्रक

> मात्रक (Unit) : किसी राशि के मापन के निर्देश मानक को मात्रक कहते हैं ।
मात्रक दो प्रकार के होते हैं—मूल मात्रक (fundamental unit ) एवं व्युत्पन्न मात्रक (derived unit)
S. I. पद्धति में मूल मात्रक की संख्या सात हैं, जिसे नीचे की सारणी में दिया गया है—

Sr. प्रचलित नाम S.I. के मूल मात्रक संकेत
1 लम्बाई मीटर (metre) m(मी)
2 द्रव्यमान किलोग्राम (kilogram) kg(किग्रा)
3 समय सेकण्ड (second) s(से)
4 ताप केल्विन (kelvin) K(के)
5 विद्युत् धारा ऐम्पियर (ampere) A(ऐ)
6 ज्योति - तीव्रता कैण्डेला ( candela ) cd(कैण्ड)
7 पदार्थ का परिमाण मोल (mole) mol(मोल)

  • वे सभी मात्रक, जो मूल मात्रकों की सहायता से व्यक्त किये जाते हैं, व्युत्पन्न मात्रक कहलाते हैं।
  • बहुत लम्बी दूरियों को मापने के लिए प्रकाशवर्ष का प्रयोग किया जाता है अर्थात् प्रकाशवर्ष दूरी का मात्रक है ।  
1 प्रकाशवर्ष = 9.46 x 1015 मीटर
  • दूरी मापने की सबसे बड़ी इकाई पारसेक है ।
1 पारसेक = 3.26 प्रकाशवर्ष = 3.08x1016 मीटर
  • बल की C.G.S. पद्धति में मात्रक डाइन है एवं S. I. पद्धति में मात्रक न्यूटन है ।
1 न्यूटन = 105डाइन
  • कार्य की C.G.S. पद्धति में मात्रक अर्ग है एवं S. I. पद्धति में मात्रक जूल है ।
1 जूल = 107 अर्ग

> दस की विभिन्न घातों के प्रतीक ( Symbols for various powers of 10 ) : भौतिकी में बहुत छोटी और बहुत बड़ी राशियों के मानों को दस की घात के रूप में व्यक्त किया जाता है। 
> 10 की कुछ घातों को विशेष नाम तथा संकेत दिये गये हैं जिसे नीचे दी गई सारणी में दिया गया है।


Sr.

दस की घात

पूर्व प्रत्यय (Prefix)

प्रतीक (Symbol)

1

1018

एक्सा (exa)

E

2

1015

पेटा (peta)

P

3

1012

टेरा (tera)

T

4

109

गीगा (giga)

G

5

106

मेगा (mega)

M

6

103

किलो (kilo)

K

7

102

हेक्टो (hecto)

h

8

101

डेका (deca)

da

9

10-18

एटो (atto)

a

10

10-15

फेम्टो (femto)

f

11

10-12

पीको (pico)

p

12

10-9

नैनो (nano)

n

13

10-6

माइक्रो (micro)

μ

14

10-3

मिली (milli)

m

15

10-2

सेण्टी (centi)

c

16

10-1

डेसी (deci)

d

Important  Questions :-

Post a Comment

0 Comments

Close Menu