Ad Code

Responsive Advertisement

TOP 25 PREODIC TABLE QUESTION FOR ALL EXAMS

01. Modern periodic law had been given by ?
आधुनिक आवर्त नियम किसके द्वारा दिया गया था?

(a) Moseley/ मोसली 

(b) Mendeleev/ मेडेलीफ़ 

(c) Lother-Mayer/ लोथर-मेयेर 

(d) Lavoisier/ ळवोइिसएर


02. Which one is known as father of periodic  table ?

आवर्त सारणी का जनक किसे कहा जाता है

(a) Lavoisier/ लेवोइसियर

(b) Rutherford/ रदरफोड

(c) Mendeleev/ मेंडेलीव

(d) Bohr/ बोह्र


03. Halogens belong to the ...?

हेलोजन किससे संबंधित हैं?

(a) s-block

(b) p-block

(c) d-block

(d) f-block


04. In modern periodic table, the number of  period is ?

आधुनिक आवर्त सारणी में आवर्तों की संख्या है ?

(a) 2 

(b) 6 

(c)

(d) 8


05. In modern periodic table, the group number is ?

आधुनिक आवर्त सारणी में समूह कितनी संख्या है ?

(a) 15 

(b) 16 

(c) 17 

(d) 18

(d) None


06. The vertical lines in modern periodic table are called .

आधुनिक आवर्त सारणी में खड़ी रेखाओं को कहा जाता है।

(a) Period/ अविध 

(b) Group/समूह 

(c) Non-metal/ अधातु 

(d) None/ कोई नही


07. The horizontal line in modern periodic table is  called– 

आधुनिक आवर्त सारणी में क्षैतिज रेखा कहलाती है-

(a) Period/ अविध 

(b) Group/ समूह 

(c) metal/ धातु 

GYAN4JOB 


08. Alkali metals are in a group .

क्षार धातुएँ किस समूह में हैं। 

(a) II A 

(b) VII A 

(c) I A 

(d) III A


09. The elements in group zero are called .

शून्य समूह के तत्व कहलाते हैं।

(a) Alkali metals/ क्षारीय धातु

(b) Transition metals/ संक्रमण धातुओं

(c) Inert gases/ अक्रिय गैसें

(d) None of these


10. Aluminium is diagonally related to 

एल्युमिनियम विकर्णन तह किससे संबंधित है 

(a) Li 

(b) Be 

(c) C 

(d) B

11. The electron affinity of chlorine is highest than  that of fluorine due to– 

क्लोरीन की इलेक्ट्रॉन बंधुता फ्लोरीन की तुलना में सबसे अधिक होती है, इसका कारण है._____के कारण .?

(a) Its highest reactivity / इसकी उच्चतम प्रतिक्रियाशीलता

(b) Bigger size / बड़ा आकार 

(c) Difference in their electronic configuration / उनके इलेक्ट्रॉनिक विन्यास में अंतर

(d) Smaller nuclear charge / छोटा परमाणु प्रभार


12. Electron affinity of noble gases is– 

उत्कृष्ट गैसों की इलेक्ट्रॉन बंधुता होती है–

(a) Almost zero / लगभग शून्य

(b) Low / कम 

(c) High / उच्च

(d) Very high / बहुत ऊँचा


13. Metal with maximum density here is ?

इनमो सेअधिकतम अधिकतम घनत्व वाली धातु कौन सी है?

(a) Fe 

(b) Mo 

(c) Hg 

(d) Os


14. The calculation of electro negativities was first done by-

विद्युत ऋणात्मकता की गणना सर्वप्रथम किसके द्वारा की गई थी-

(a) Slater /स्लेटर

(b) Pauling / पॉलिंग

(c) Bohr / बोह्र

(d) Mulliken / मुल्लिकेन


15. In the following four elements, the ionization  potential of which one is the highest- 

निम्नलिखित चार तत्वों में से किस एक का आयनन विभव सर्वाधिक है-

(a) Argon

(b) Barium 

(c) Cesium

(d) Oxygen


16. The element having lowest melting point in  periodic table is -

आवर्त सारणी में न्यूनतम गलनांक वाला तत्व है -

(a) Hg 

(b) He 

(c) W 

(d) Cs


17. First of all the elements were classified by–

सर्वप्रथम तत्वों का वर्गीकरण किसके द्वारा किया गया था-

(a) Lother Meyer / लोथर मेयर

(b) Newland / न्यूलैंड

(c) Mendeleev / मेंडेलीव

(d) Dobereiner / डोबेरेनेर


18. The elements with atomic numbers 2, 10, 18, 36,  54 and 86 are all– 

परमाणु क्रमांक 2, 10, 18, 36, 54 और 86 वाले तत्व हैं-

(a) Inert gas / अक्रिय गैस

(b) Light metals / हल्की धातु

(c) Halogens / हैलोजन 

(d) Rare earth metals / दुर्लभ पृथ्वी धातु


19. Which of the following among alkali metals is  most reactive? 

निम्न में से क्षार धातुओं में से कौन सबसे अधिक प्रतिक्रियाशील है?

(a) Na 

(b) K 

(c) Rb 

(d) Cs


20. The total number of lanthanide elements  is– 

लैन्थेनाइड तत्वों की कुल संख्या है–

(a) 8 

(b) 32 

(c) 14 

(d) 10


21. Elements of d-block are called– 

डी-ब्लॉक के तत्वों को कहा जाता है-

(a) Transition element / संक्रमण तत्व

(b) Transuranic elements / ट्रांसयूरानिक तत्व

(c) Metals/ धातु 

(d) Metalloids /उपधातु


22. Which element of the following does not exist in  liquid state at room temperature ? 

निम्नलिखित में से कौन सा तत्व कमरे के तापमान पर तरल अवस्था में मौजूद नहीं है?

(a) Na 

(b) Br 

(c) Hg 

(d) Cs


23. Which has the highest electron affinity–

किसकी इलेक्ट्रॉन बंधुता सबसे अधिक होती है-

(a) F 

(b) CI 

(c) Br 

(d) I


24. How many elements are there in the 5th  period of modern periodic table ? 

आधुनिक आवर्त सारणी के 5वें आवर्त में कितने तत्व हैं?

(a) 2 

(b) 8 

(c) 18 

(d) 36


25. Which has maximum conductivity ? 

किसकी चालकता सबसे अधिक होती है ?

(a) Cu 

(b) Na 

(c) Mg 

(d) Fe


Post a Comment

0 Comments

Close Menu